साइकिलिंग को दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए
Lucknow News - बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में खेल अनुभाग और राष्ट्रीय कैडेट कोर ने फिट इंडिया साइकिल अभियान शुरू किया। कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने साइकिल चलाकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। यह...

बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में खेल अनुभाग एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर ने संयुक्त रूप से फिट इंडिया साइकिल अभियान चलाया। यहां कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के साथ शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने परिसर में साइकिल चलाई। युवा मामले और खेल मंत्रालय की ओर से चल रहे फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल अभियान के तहत हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। उन्होंने साइकिल चलाकर प्रतिभागियों को उत्साहित और प्रेरित किया। कहा कि हमें दैनिक जीवन में साइकिलिंग को शामिल करना चाहिए। यह पहल साइकिल चलाने को एक टिकाऊ, समावेशी और पर्यावरण अनुकूल व्यायाम के रूप में बढ़ावा दे रही है, साथ ही इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं।
इस दौरान कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नरेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी डॉ. अजय कुमार मोहंती, डॉ. मनोज कुमार डडवाल, प्रो. केएल महावर, प्रो. बीएस भदौरिया, प्रो. विपिन कुमार सक्सेना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।