Empowering Education 200 Daughters Receive Fee Support from Nanhi Si Chidiya Trust मंत्री बेबी रानी ने नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट के कार्यक्रम में बांटे चेक, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsEmpowering Education 200 Daughters Receive Fee Support from Nanhi Si Chidiya Trust

मंत्री बेबी रानी ने नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट के कार्यक्रम में बांटे चेक

Moradabad News - नन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट के कार्यक्रम में पंचायत भवन में 200 बेटियों की फीस का वितरण किया गया। मंत्री बेबीरानी मौर्य ने महिला सशक्तिकरण की सराहना की। ट्रस्ट अध्यक्ष अल्पना रितेश गुप्ता ने कहा कि किसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 4 May 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
मंत्री बेबी रानी ने नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट के कार्यक्रम में बांटे चेक

नन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट के कार्यक्रम में पंचायत भवन में 200 बेटियों की फीस का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में इस ट्रस्ट का प्रयास सराहनीय है। ट्रस्ट की अध्यक्ष अल्पना रितेश गुप्ता ने कहा कि धनाभाव में किसी बेटी की पढ़ाई नहीं रुकने देंगे। समाज में आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं के लिए फीस वितरण का कार्यक्रम पंचायत भवन में नन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट की ओर से किया गया। ट्रस्ट के सभी सदस्यों के साथ मुख्य अतिथि ने चेक वितरण करने के साथ ही कहा कि शिक्षा की महत्ता सबसे ज्यादा है।

ट्रस्ट ने बेटियों की शिक्षा के लिए जो प्रयास किया है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। ट्रस्ट अध्यक्ष अल्पना रितेश गुप्ता ने मंत्री बेबीरानी को भरोसा दिलाया कि हमारा ट्रस्ट वंचित वर्ग की बेटियों के लिए समर्पित रहेगा। इस दौरान विधायक रितेश गुप्ता, क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा हरिओम शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शैफाली सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला, समाज सेविका शिखा गुप्ता, डा. सचदेवा, राजेश रस्तोगी, सीए दीपक बाबू, योग प्रशिक्षक रितु नारंग ने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान ट्रस्ट से सदस्य डा. नीतू रस्तोगी, मोना गुप्ता, वर्षा अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, सारिका गुप्ता, शिक्षा जैन, सुनीता कोठीवाल, कविता छाबड़ा, चारू भल्ला, सपना अग्रवाल, सोनाली कपूर, रमोला मल्होत्रा, सारिका अग्रवाल, शिवानी सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।