रैली निकाल दिया साइकिलिंग का संदेश
Varanasi News - वाराणसी में भारतीय खेल प्राधिकरण ने रविवार को फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान साइकिल रैली आयोजित की गई, जो उदय प्रताप इंटर कॉलेज से शुरू होकर विभिन्न स्थलों से होती हुई वापस कॉलेज पहुंची।...

वाराणसी। भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से रविवार को फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत साइकिल रैली निकाली गई। रैली उदय प्रताप इंटर कॉलेज, भोजुबीर चौराहा, अर्दली बाजार,→ गिलेट बाजार,→ शिवपुर होते हुए कॉलेज पहुंचकर समाप्त हुई। यहां शिक्षकों एवं प्रशिक्षुओं को प्रतिदिन 30 मिनट साइकिल चलाने और व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि उदय प्रताप कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश प्रताप सिंह ने साइिकल चला कर किया। एसटीसी केंद्र प्रभारी जगदीश शरण द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 70 से 80 शिक्षकों और प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।