Tragic Drowning Incident Four Youths in Saryu River One Confirmed Dead मांझी में सरयू नदी में नहाने गये चार युवकों में एक की गयी जान, तीन बचे, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Drowning Incident Four Youths in Saryu River One Confirmed Dead

मांझी में सरयू नदी में नहाने गये चार युवकों में एक की गयी जान, तीन बचे

दाउदपुर(मांझी) में सरयू नदी में स्नान कर रहे चार युवक डूब गए। ग्रामीणों ने तीन युवकों को बचा लिया, लेकिन एक युवक आरिफ खान डूब गया। उसकी लाश तीन घंटे बाद खोजी गई। युवक की मां नईमा खातून और परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 4 May 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
मांझी में सरयू नदी में नहाने गये चार युवकों में एक की गयी जान, तीन बचे

दाउदपुर(मांझी)। मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के समीप सरयू नदी में स्नान कर रहे चार युवक एक साथ डूब गए, हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने गहरे पानी में छलांग लगाकर तीन युवकों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाल लिया जबकि एक युवक पकड़ में नही आ सका। वह गहरे पानी में डूब गया। डूबने की खबर पाकर गांव में कोहराम मच गया। नदी में डूबने से मृत युवक डुमरी गांव निवासी आरिफ खान बताया जाता है। युवक के डूबने की सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की नदी किनारे भारी भीड़ जमा हो गई। महिलाओं के रुदन- क्रन्दन व चीत्कार से वहां का माहौल गमगीन हो गया।

बाद में ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों ने लगभग तीन घण्टे तक नाव व जाल के सहारे डूबे युवक का शव ढूंढ निकाला। शव बरामद होने की सूचना पाकर मौके पर मांझी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। पुत्र की मौत से परिजन गमगीन मृत युवक मुमताज अहमद खान का 18 वर्षीय पुत्र था। पुत्र के असामयिक मौत से मां नईमा खातून समेत परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल बना है। परिजनों ने बताया कि युवक पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में रहकर लोहा फैक्ट्री में मजदूरी करता था। वह चार दिनों पहले कोलकाता से अपने घर आया था। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की सुबह दोस्तों के साथ सरयू नदी में नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजन समेत गांव वाले काफी मर्माहत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।