नवोदय विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित
देवती स्थित पीएम श्री स्कूल में शिक्षकों और अभिभावकों की एक आम बैठक आयोजित की गई, जिसमें 175 अभिभावक उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ. समरकेतु ने अभिभावकों का स्वागत किया और विद्यालय की स्थिति पर चर्चा की।...

परसा/दरियापुर,एक संवाददाता। देवती स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षकों के साथ अभिभावकों की आम बैठक आयोजित की गयी। बैठक में 175 अभिभावक उपस्थित हुए। बैठक की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य डॉ.समरकेतु ने अभिभावकों का स्वागत कर किया।बैठक में अभिभावक शिक्षक परिषद के पूर्व सदस्यगण भी उपस्थित हुए।अभिभावकों की ओर से सुधीर कुमार,पप्पू ओझा, सरिता कुमारी सहित कई ने विद्यालय के विकास में अपना पूर्ण योगदान देते रहने का आश्वासन दिया। विद्यालय के हिन्दी शिक्षक डॉ.विजय कुमार ने विद्यालय की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि अभिभावक अपने पाल्य-पाल्या के प्रति अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें ताकि विद्यालय की समस्याओं का समाधान हो सके।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. समरकेतु ने अभिभावकों को विद्यालय की शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक क्रियाकलापों से अवगत कराते हुए पिछले सत्र की वार्षिक परीक्षा के परिणाम के बढ़ते प्रतिशत को भी बताया।अभिभावक शिक्षक परिषद का गठन किया गया। बैठक के अंत में विद्यालय के वरीय शिक्षक प्रभात कुमार ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।बैठक के सभी कार्यक्रमों का संचालन विद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ.अनिल कुमार ने किया।इस मौके पर संजय कुमार,राहुल कुमार पाण्डेय,कार्यालय अधीक्षक अशोक कुमार अंबष्ट, एस. के पाण्डेय सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।