सारण क्रिकेट प्रीमियर लीग में युवा खिलाड़ियों को मिलेगा सुनहरा मंच
सारण सांसद रूडी की प्रेरणा से पहली बार सारण क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों की 10 टीमें भाग लेंगी। यह टूर्नामेंट सितंबर में राजेन्द्र स्टेडियम...

सारण सांसद रूडी की प्रेरणा से पहली बार सारण क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर सारण जिला के 10 विधानसभा क्षेत्रों की 10 टीमें लेंगी भाग छपरा वारियर्स, गरखा राइडर्स, मढ़ौरा ईगल्स, परसा लायंस, सोनपुर किंग्स, अमनौर टाइगर्स जैसी टीमें होंगी आमने-सामने सितम्बर माह में राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में होगा टूर्नामेंट छपरा । जिले में सारण क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन होगा। सारण सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी जी की पहल से इस प्रतियोगिता का स्वरूप आकार ले रहा है। इसमें छपरा वारियर्स, गड़खा राइडर्स, मढ़ौरा ईगल्स, परसा लायंस, सोनपुर किंग्स, अमनौर टाइगर्स जैसी टीमें आमने-सामने होंगी।
इस टूर्नामेंट में सारण जिले की दसों विधानसभा क्षेत्रों के नाम पर दस टीमें मैदान में उतरेंगी, जो क्रिकेट कौशल, टीम भावना और जीत के जज्बे से परिपूर्ण मुकाबले पेश करेंगी। 13 वर्ष या उससे अधिक आयु के खिलाड़ी ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन कर इस महायज्ञ का हिस्सा बन सकते हैं। टूर्नामेंट सितंबर माह में छपरा स्थित राजेन्द्र स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि बिहार के पटना, राजगीर, बेगूसराय, भागलपुर के साथ- साथ दिल्ली में भी खेलो इंडिया के बिहार संभाग का आयोजन हो रहा है। बिहार के विभिन्न जिलों में खेल का अलख जग रहा है। इसी कड़ी में अब सारण जिला एक ऐतिहासिक और अभूतपूर्व आयोजन की दहलीज़ पर खड़ा है जिसका नाम है सारण क्रिकेट प्रीमियर लीग। इस पहल की सबसे प्रेरणादायक झलक है वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ी जिन्होंने ग्रामीण पृष्ठभूमि से उठकर क्रिकेट की बारीकियों में महारत हासिल की और आज इस टूर्नामेंट के माध्यम से आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा का प्रतीक बन चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।