बेहतर विधि व्यवस्था को लेकर बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
पानापुर में सब इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार की थानाध्यक्ष के रूप में नई पोस्टिंग हुई है। वरिष्ठ एसपी डॉ. कुमार आशीष ने 40 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है। सभी को 24 घंटे में नई जगह पर योगदान देने...

पानापुर में थानाध्यक्ष के पद पर नए थानेदार सब इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार की हुई पोस्टिंग की गई स्थानांतरित किए गए सभी पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर अपनी जगह पर योगदान करने का निर्देश सीनियर एसपी ने पुलिस लाइन से और अन्य थानों से 40 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया पेज तीन की सेकेंड लीड, बेहतर लगाएं छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में बेहतर तरीके से विधि व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को ले बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने पुलिस लाइन से और अन्य थानों से 40 पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण किया है।
इससे जिले में अपराध नियंत्रण में सफलता मिलेगी। शनिवार की देर रात स्थानांतरण किया गया है। 24 घंटे के अंदर सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने स्थानांतरित जगह पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है। पिछले एक सप्ताह से जिले के पानापुर थाना के थानाध्यक्ष का पद रिक्त था। वहां नए थानेदार के रूप में सब इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार की पोस्टिंग की गई है। सीनियर एसपी ने कहा है कि थाने पर आने वाले फरियादियों की बात हर हाल में सुनी जाएगी और जो भी पुलिस पदाधिकारी इसमें कोताही बरतेंगे वैसे पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इन पुलिस पदाधिकारियों का किया गया स्थानांतरण पानापुर से सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार मिश्रा को, मशरक सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार को पुलिस ऑफिस से अपर थानाध्यक्ष पानापुर, सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार को पुलिस केंद्र से अपर थानाध्यक्ष जलालपुर, जोगेंद्र कुमार को दरियापुर से दरियापुर में अपर थानाध्यक्ष, अनिल कुमार को मांझी थाने में अपर थानाध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी को पुलिस लाइन से एसपी कार्यालय, बबीता कुमारी को पुलिस लाइन से महिला हेल्प डेस्क जलालपुर थाना, संतोष कुमार जायसवाल को सोनपुर थाना लेखक बनाया गया है। शिवजी मांझी पुलिस केंद्र से दाउदपुर थाना, दुर्गा प्रसाद सिंह को पुलिस लाइन से एलटीएफ छापेमारी, अरविंद कुमार मांझी को थाना लेखक दरियापुर, दिनेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से नयागांव, गुंजन कुमार को पुलिस लाइन से पानापुर, अरविंद कुमार सिंह को पुलिस लाइन से एकमा, कामेश्वर सिंह को पुलिस लाइन से भगवान बाजार थाना, राकेश रंजन झा को पुलिस लाइन से दरियापुर थाना व एएसआई मिथिलेश कुमार को माझी मलखाना प्रभारी बनाया गया है। अशोक तिर्की दाउदपुर थाना से एसपी कार्यालय, संजीव राय को भगवान बाजार थाना में पोस्टिंग की गई है। पीटीसी में प्रमोशन लिए पदाधिकारी को कई थाने में पोस्टिंग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।