New Posting of Inspector Pravesh Kumar as Station Head in Paanapur Major Police Transfers for Crime Control बेहतर विधि व्यवस्था को लेकर बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsNew Posting of Inspector Pravesh Kumar as Station Head in Paanapur Major Police Transfers for Crime Control

बेहतर विधि व्यवस्था को लेकर बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला

पानापुर में सब इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार की थानाध्यक्ष के रूप में नई पोस्टिंग हुई है। वरिष्ठ एसपी डॉ. कुमार आशीष ने 40 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है। सभी को 24 घंटे में नई जगह पर योगदान देने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 4 May 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
 बेहतर विधि व्यवस्था को लेकर बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का  तबादला

पानापुर में थानाध्यक्ष के पद पर नए थानेदार सब इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार की हुई पोस्टिंग की गई स्थानांतरित किए गए सभी पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर अपनी जगह पर योगदान करने का निर्देश सीनियर एसपी ने पुलिस लाइन से और अन्य थानों से 40 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया पेज तीन की सेकेंड लीड, बेहतर लगाएं छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में बेहतर तरीके से विधि व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को ले बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने पुलिस लाइन से और अन्य थानों से 40 पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण किया है।

इससे जिले में अपराध नियंत्रण में सफलता मिलेगी। शनिवार की देर रात स्थानांतरण किया गया है। 24 घंटे के अंदर सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने स्थानांतरित जगह पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है। पिछले एक सप्ताह से जिले के पानापुर थाना के थानाध्यक्ष का पद रिक्त था। वहां नए थानेदार के रूप में सब इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार की पोस्टिंग की गई है। सीनियर एसपी ने कहा है कि थाने पर आने वाले फरियादियों की बात हर हाल में सुनी जाएगी और जो भी पुलिस पदाधिकारी इसमें कोताही बरतेंगे वैसे पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इन पुलिस पदाधिकारियों का किया गया स्थानांतरण पानापुर से सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार मिश्रा को, मशरक सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार को पुलिस ऑफिस से अपर थानाध्यक्ष पानापुर, सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार को पुलिस केंद्र से अपर थानाध्यक्ष जलालपुर, जोगेंद्र कुमार को दरियापुर से दरियापुर में अपर थानाध्यक्ष, अनिल कुमार को मांझी थाने में अपर थानाध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी को पुलिस लाइन से एसपी कार्यालय, बबीता कुमारी को पुलिस लाइन से महिला हेल्प डेस्क जलालपुर थाना, संतोष कुमार जायसवाल को सोनपुर थाना लेखक बनाया गया है। शिवजी मांझी पुलिस केंद्र से दाउदपुर थाना, दुर्गा प्रसाद सिंह को पुलिस लाइन से एलटीएफ छापेमारी, अरविंद कुमार मांझी को थाना लेखक दरियापुर, दिनेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से नयागांव, गुंजन कुमार को पुलिस लाइन से पानापुर, अरविंद कुमार सिंह को पुलिस लाइन से एकमा, कामेश्वर सिंह को पुलिस लाइन से भगवान बाजार थाना, राकेश रंजन झा को पुलिस लाइन से दरियापुर थाना व एएसआई मिथिलेश कुमार को माझी मलखाना प्रभारी बनाया गया है। अशोक तिर्की दाउदपुर थाना से एसपी कार्यालय, संजीव राय को भगवान बाजार थाना में पोस्टिंग की गई है। पीटीसी में प्रमोशन लिए पदाधिकारी को कई थाने में पोस्टिंग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।