Tragic Accident Truck Kills BSF Officer s Father on Scooty in Munger अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौत, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTragic Accident Truck Kills BSF Officer s Father on Scooty in Munger

अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौत

मुंगेर में सफियासराय रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार प्रमोद कुमार साह को रौंद डाला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रमोद अपने बेटे को बीएसएफ में तैनाती के लिए जमालपुर रेलवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 5 May 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौत

मुंगेर्, वरीय संवाददाता। सफियासराय रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित बालू लदा ट्रक ने रविवार की सुबह एक स्कूटी सवार को रौंद डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान शामपुर थाना क्षेत्र के लोहची निवासी प्रमोद कुमार साह के रूप में हुई। मृतक अपने बीएसएफ में तैनात अपने बेटे को छोड़ कर जमालपुर से वापस अपने घर लौट रहा था। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रमोद कुमार साह बीएसएफ में तैनात अपने बेटे को छोड़ने के लिए जमालपुर रेलवे स्टेशन गये थे।

जहां उसे छोड़ कर वापस घर लौटने के दौरान जब वह स्कूटी से सफियासराय रेलवे क्रॉसिंग के समीप पहुंचे कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद डाला। धक्का मारने के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग निकला। सूचना पर डायल-112 की पुलिस टीम पहुंची और खून से लथपथ प्रमोद लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पत्नी, बेटा एवं ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों बताया कि उसके पिता आर्मी से रिटायर्ड थे। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर, यातायात थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि ट्रक एवं स्कूटी को जब्त कर लिया गया है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के बेटे सर्वजीत के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।