Giant Peepal Tree Falls in Bihar Causes Traffic Disruption एकमा- मांझी पथ पर गिरा विशाल पेड़,आवागमन बाधित, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsGiant Peepal Tree Falls in Bihar Causes Traffic Disruption

एकमा- मांझी पथ पर गिरा विशाल पेड़,आवागमन बाधित

दाउदपुर के बरेजा बाजार में शनिवार देर शाम एक विशालकाय पीपल का पेड़ गिर गया। इससे सरल महतो की झोपड़ी और मकान को आंशिक क्षति हुई। पेड़ गिरने से मुख्य मार्ग पर करीब बारह घंटे तक यातायात बाधित रहा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 4 May 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
एकमा- मांझी पथ पर गिरा विशाल पेड़,आवागमन बाधित

दाउदपुर(मांझी)। एकमा -मांझी मुख्य मार्ग पर बरेजा बाजार स्थित चूड़ा मिल के समीप शनिवार की देर शाम एक विशालकाय पीपल का पेड़ गिर पड़ा। इसकी चपेट में आने से बरेजा गांव निवासी सरल महतो की झोपड़ी समेत मकान को भी आंशिक क्षति पहुंची है। संयोगवश पेड़ गिरने के दौरान झोपड़ी में कोई नहीं था और मार्ग से होकर कोई वाहन नहीं गुजर रहा था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से करीब बारह घंटे तक वाहनों का आवागम पूरी तरह से ठप रहा और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान यात्रियों के साथ वाहनों चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

बाद में पंचायत के मुखिया राजेश पाण्डेय ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस एवं वन विभाग को दी। सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन, ग्रामीणों व वन विभाग के कर्मियों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह पीपल के पेड़ की डाली को काट-छांट कर आवागमन बहाल कराया तब जाकर सुबह करीब नौ बजे के बाद उक्त मार्ग पर पूर्ववत वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। स्थानीय ग्रामीण रंजन यादव ने बताया कि पेड़ करीब सौ साल से अधिक पुराना था जिसकी डाली काफी वजनी थी जिसके कारण अचानक हल्की हवा के दौरान पेड़ धराशायी हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।