फिल्म ‘फूले को टैक्स फ्री करने की मांग
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। सपा विधायक डा. आरके वर्मा ने महात्मा ज्योतिबा राव फू्ले एवं उनकी

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सपा विधायक डा. आरके वर्मा ने महात्मा ज्योतिबा राव फू्ले एवं उनकी पत्नी साबित्री बाई फूले द्वारा सामाजिक कुरीतियों व नारी शिक्षा के लिए किए गए संघर्षों पर बनी फिल्म ‘फूले को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में डा. वर्मा ने लिखा है कि भारतीय सेंसर बोर्ड द्वारा प्रमाणित फिल्म ‘फूले में सामाजिक न्याय कुप्रथाओं के विरुद्ध किए गए योगदान एवं ऐतिहासिक महत्व के दृष्टिगत यह फिल्म फूले दम्पत्ति द्वारा किए गए संघर्षों पर आधारित है। इससे देश की नई पीढ़ियों को सामाजिक न्याय समरसता तथा समानता की प्रेरणा मिलेगी।
कुछ अराजक तत्वों द्वारा इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है। सामाजिक मूल्यों के दृष्टिगत इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग पूरे प्रदेश में हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।