उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के मांडलिक संगठन मंत्री बने ज्ञानेंद्र
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा.दिनेश चंद शर्मा ने गोरखपुर संगठन के जिला उपाध्यक्ष ज्ञान

गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दिनेश चंद शर्मा ने गोरखपुर संगठन के जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र ओझा को गोरखपुर मंडल का मांडलिक संगठन मंत्री नियुक्त किया है। 1993 में जिला संगठन के प्रचार मंत्री के दायित्व से सांगठनिक जिम्मेदारी उठाते हुए वर्तमान में जिला उपाध्यक्ष के साथ अब मंडल के सभी चार जिलों में संगठन को प्रभावी करने की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। इनके मांडलिक संगठन मंत्री नियुक्त होने पर जिलाध्यक्ष राजेश धर दूबे, पूर्व जिलाध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी, जिला मंत्री श्रीधर मिश्रा, हरेंद्र राय, सुधांशु सिंह, राजेश पांडेय, अनिल कुमार पांडेय, वीरेंद्र दूबे, डा.गोविंद राय, अजय सिंह, राकेश दूबे, राजेश सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, ध्रुव नारायण पांडेय, युगेश शुक्ला तथा अनिल चंद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।