Bokaro Cricket Association Elections Halt Demanded Amid Voting Irregularities जेएससीए से बीडीसीए का चुनाव रोकने की मांग, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Cricket Association Elections Halt Demanded Amid Voting Irregularities

जेएससीए से बीडीसीए का चुनाव रोकने की मांग

बोकारो जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को कुछ क्रिकेट क्लबों ने तुरंत रोकने की मांग की है। राणजी खिलाड़ी राजू कुमार ने आरोप लगाया है कि चुनाव में गलत वोटर शामिल किए गए हैं। आरटीआई से पता चला है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 5 May 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
जेएससीए से बीडीसीए का चुनाव रोकने की मांग

बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिला क्रिकट एसोसिएशन की ओर से कराए जा रहे चुनाव को तत्काल रोकने की मांग जिले के कुछ क्रिकेट क्लबो ने की है। इसे लेकर जेएससीए के साथ साथ डीआईजी कोयलांचल, बोकारो उपायुक्त, धनबाद सांसद व बोकारो विधायक को ज्ञापन सौंपा गया है। राणजी खिलाड़ी राजू कुमार ने आरोप लगाए हैं कि बोकारो जिला क्रिकेट संघ के चुनाव में कई गलत वोटर बनाए गए हैं। जो बीडीसीए के बायोलॉज से इतर है। कहा कि कई गलत लोगो को मतदान प्रक्रिया में शामिल किया गया है। वहीं आरटीआई के माध्यम से पता चला कि 2020 के बाद से बीएसएल द्वारा किसी भी संघ को ऐसा कोई कार्यालय आवंटित नहीं किया गया है।

कई साल तक उस कार्यालय के नाम का उपयोग करके बीडीसीए द्वारा करोड़ों रुपये की उगाही की गई है। स्वच्छ जांच तक चुनाव को रोका जाए, ताकि युवा खिलाड़ियों का भवष्यि सुरक्षित रखा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।