दुर्बल पशुओं को देख सचिव को फटकारा
Varanasi News - फोटो: ग्रामीण फोल्डर में: सीडीओ ने किया आयर के गोवंश आश्रय स्थल

हरहुआ (वाराणसी), संवाद। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने रविवार को हरहुआ ब्लॉक के आयर स्थित गोवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुर्बल पशुओं को देखकर सचिव संजय यादव को फटकार लगाई और उन्हें पर्याप्त भूसा, चूनी-चोकर और हरा चारा देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी गोवंश आश्रय स्थल पर कमियां मिलीं तो प्रधान-सचिव के साथ ही बीडीओ पर भी कार्रवाई तय है। सीडीओ ने भूसा घर, अस्वस्थ पशुओं के इलाज के लिए बने जालीदार घर, बाउंड्रीवाल, चूनी-चोकर, पानी, बिजली, हीट वेव से बचाव, चिकित्सा और सम्पर्क मार्ग की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गोशाला में पौधे लगाने, अतिरिक्त शेड बनवाने, सोलर लाइट और कच्चे मार्ग पर खडंजा लगवाने का निर्देश दिया।
अमृत सरोवर में पानी नहीं, बीडीओ को फटकारा सीडीओ ने बगल में स्थित आरआरसी सेंटर का सही ढंग से संचालन नहीं होने पर सचिव और एडीओ पंचायत रवि सिंह यादव को फटकार लगाई। अमृत सरोवर में पानी नहीं होने पर सचिव और बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा को भी फटकार लगी। इसमें पशु चिकित्सा अधिकारी आशीष कुमार वर्मा, सोंखर प्रसाद, तेरता देवी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।