मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान
Varanasi News - वाराणसी में विश्वकर्मा मार्शल आर्ट एकेडमी ने इंटरनेशनल कराटे स्पर्द्धा में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि मेजर डॉ अरविंद कुमार सिंह और पूर्व कारगिल...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दनियालपुर सोना तालाब स्थित विश्वकर्मा मार्शल आर्ट एकेडमी की ओर से रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें इंटरनेशनल कराटे स्पर्द्धा में मेडल जीते वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि मेजर डॉ अरविंद कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह (पूर्व कारगिल योद्धा), पार्षद जितेंद्र कुशवाहा ने किया। विश्वकर्मा मार्शल आर्ट के निदेशक रामाशंकर विश्वकर्मा ने बताया कि बीएचयू में अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप हुई थी। इसमें विश्वकर्मा मार्शल आर्ट की 7 लड़कियों और 9 लड़कों ने हिस्सा लिया था। खुशी राजभर, साधना गुप्ता, पलक विश्वकर्मा, अनुश्री सोनकर, करन भारद्वाज, साहिल मौर्या, दीपू मौर्या, बेबी जायसवाल, रुद्र मौर्या, सुशांत मौर्या, शिव सेठ, तेजस्विनी विश्वकर्मा, किशन साहनी, दिव्यांश मिश्रा, अनन्या मिश्रा व विष्णु गुप्ता ने 2 गोल्ड, 11 सिल्वर और 16 ब्रॉउज मेडल जीते थे।
समारोह के अंत में लोगों ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना में मारे गए पर्यटकों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर एकेडमी के उप निदेशक गोविंद विश्वकर्मा, धीरज यादव, भगवान सिंह यादव, गोविन्द विश्वकर्मा, धर्मेंद्र यादव, किशन जायसवाल, अवधेश कुमार, राजेश्वर मौर्या, संदीप प्रजापति, आशीष कुमार, दीपू मौर्या आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।