अंग विकास मंच बिहार की बैठक में शहर के विकास पर चर्चा
भागलपुर में अंग विकास मंच बिहार की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न वार्डों के प्रतिनिधियों ने सामाजिक समस्याओं पर चर्चा की। मंच ने जिले के इतिहास को पुनर्स्थापित करने और शिक्षा, स्वास्थ्य, व...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के एक विवाह भवन में अंग विकास मंच बिहार की ओर से रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न वार्डों से आए प्रतिनिधियों ने अपनी सामाजिक समस्याओं को रखा और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मंच जिले के इतिहास को पुनर्स्थापित करने का कार्य करेगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि मंच के द्वारा जनजागरूकता, शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा। बैठक में भाजपा नेता मृणाल शेखर, धनंजय यादव, राजा मंडल, गुलसवा आलम, अक्षय आनंद मोदी, सैफ सुल्तान, लालू यादव, राजकमल जायसवाल, अमरजीत मंडल, इंजीनियर कृष्ण यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।