India Development Council Kashi Province NCR-2 Leadership Handover Ceremony at BHU सदस्यता विस्तार और नई शाखा के गठन पर जोर देंगे , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIndia Development Council Kashi Province NCR-2 Leadership Handover Ceremony at BHU

सदस्यता विस्तार और नई शाखा के गठन पर जोर देंगे

Varanasi News - वाराणसी में भारत विकास परिषद काशी प्रांत एनसीआर-2 का दायित्व ग्रहण समारोह बीएचयू साइंस फैकल्टी में हुआ। नए अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा ने सदस्यता विस्तार और नई शाखाओं के गठन पर जोर दिया। मुख्य अतिथि डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 4 May 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
सदस्यता विस्तार और नई शाखा के गठन पर जोर देंगे

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। भारत विकास परिषद काशी प्रांत एनसीआर-2 का दायित्व ग्रहण समारोह ‘परिषद प्रवाह का आयोजन बीएचयू साइंस फैकल्टी में रविवार को हुआ। इस दौरान देश और समाज को मजबूत करने का संदेश दिया। इस दौरान अजीत मेहरोत्रा ने प्रांत अध्यक्ष, प्रमोद कुमार दुबे ने महासचिव, रमेश कुमार को वित्त सचिव सुमन अग्निहोत्री ने गतिविधि संयोजक (महिला सहभागिता) का पदभार ग्रहण किया। अध्यक्ष ने कहा कि सदस्यता विस्तार और नई शाखा का गठन पर उनका खास जोर रहेगा। वर्ष भर विविध कार्यक्रम होंगे। निवर्तमान अध्यक्ष रवि प्रकाश जायसवाल, महासचिव नमित पारेख, अमित जैन, महिला संयोजिका मीना सिंह पिछले वर्ष के कार्य की उपलब्धि बताईं।

नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष ऋषि शुक्ला और लोकेश गुप्ता, संगठन सचिव अनिल कुमार सिंह, बद्री प्रसाद गुप्ता, विशाल कपूर, संजय कुमार तथा आलोक अरोड़ा ने भी पदभार ग्रहण किया। मुख्य अतिथि बीएचयू ट्रामा सेंटर के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. सौरभ सिंह ने कहा कि नई टीम एक नए युग में प्रवेश कर रही है। विशिष्ट अतिथि आईएमएस बीएचयू के डायरेक्टर डॉ. एसएन संखवार ने कहा कि भारत विकास परिषद समाज सेवा में देश भर में अलग पहचान रखता है। इस दौरान प्रांत की सभी शाखाओं ने विशेष कार्यों की रिपोर्ट वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत की। इसमें रीजनल महासचिव रवि प्रकाश जायसवाल, डॉ. शिप्रा धर, सुनील सिन्हा, ब्रह्मानंद पेशवानी, कैलाश नाथ, रमेश लालवानी, नवीन श्रीवास्तव, प्रमोद राम त्रिपाठी, आलोक कपूर, सुदीप टंडन, मुकुल शाह, रंजना केसरी, प्रवीण पटेल, अनिल सिंह, हरीश वालिया, विष्णु सेठ, विवेक तिवारी, नवीन श्रीवास्तव, संजीव कपूर आदि उपस्थित रहे। स्वागत गिरीश गुप्ता, संचालन नीलू दीक्षित और ऋषि शुक्ला तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिन अग्रवाल ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।