सड़क हादसे में पत्नी की मौत पति घायल
Muzaffar-nagar News - सड़क हादसे में पत्नी की मौत पति घायल

कोतवाली क्षेत्र में अतरपुरा गांव के समीप अज्ञात वाहन की बाइक में लगी टक्कर से पत्नी की मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर गंभीर के चलते रेफर कर दिया जबकि महिला की शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया गया। गांव सिकंदरपुर निवासी रामकुमार पुत्र महेंद्र सिंह रविवार को अपनी पत्नी 40 वर्षीय ममता को लेकर बाइक से मुजफ्फरनगर रिश्तेदारी में जाने के लिए घर से निकला। अतरपुरा गांव के समीप पहुंचने पर सामने से तेज गति से आए वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दंपति सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि महिला के पति की गंभीर हालत के चलते हाय सेंटर रेफर कर दिया गया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।