RPF Arrests Man with Opium Worth 3 Lakhs at Koderma Railway Station जवानों ने तीन लाख कीमत की अफीम के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRPF Arrests Man with Opium Worth 3 Lakhs at Koderma Railway Station

जवानों ने तीन लाख कीमत की अफीम के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

आरपीएफ अधिकारियों ने कोडरमा रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके पास 2.387 किलोग्राम अफीम थी, जिसकी कीमत तीन लाख रुपये है। गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि वह इसे दिल्ली ले जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 4 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
जवानों ने तीन लाख कीमत की अफीम के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कोडरमा,संवाददाता। आरपीएफ पदाधिकारियों और जवानों ने तीन लाख रू कीमत की अफीम के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी के निर्देश में उनि सुशील कुमार,प्रधान आरक्षीअरूण कुमार राम,आरक्षी दिलीप कुमार सिंह,भोला कुमार प्रसाद शनिवार को प्रतिबंधित सामानों की चेकिंग की। इस दौरान कोडरमा-गझंडी रेलवे स्टेशन के बीच गाड़ी सं 12801 अप पुरूषोतम एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा गया। पूछताछ करने पर उसने नाम 33 वर्षीय अशेश्वर राम,पिता- प्रयाग भुईंयां, सा असदिया, थाना चतरा, जिला चतरा बताया। कड़ाई से पूछताछ में उसके शरीर में छुपाए हुए संदिग्ध पदार्थ टेप से शरीर में लपेटा हुआ प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम बरामद हुआ।

इस पर गाड़ी के अगले ठहराव पर उतार कर आगे की कार्रवाई के लिए उक्त ट्रेन डाउन से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा लाया गया,जहां अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी आरपीएफ पहुंचे। इसके बाद पकड़े गए व्यक्ति को उनके सामने प्रस्तुत किया गया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपने शरीर पर लपेटे गए संदिग्ध पदार्थ को दिखाते हुए बताया कि यह अफीम है, जिसे दिल्ली लेकर जा रहा था। इस पर कार्यपालक दंडाधिकारी के निर्देश पर गवाह के सामने बरामद संदिग्ध पदार्थ को उसके शरीर से अलग किया गया गया। वजन करने पार्सल कलर्क राजेश चौधरी ने अफीम के दोनों प्लास्टिक की थैले को वजन किया। अफीम का कुल वजन 02.387 किग्रा और अनुमानित कीमत तीन लाख रू अंकी गयी। इसे जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को जीआरपी कोडरमा को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।