Sun Temple Pran-Pratishtha Ceremony Grand Mahayagna in Vishnugadh दीदी पुष्पांजलि के संगीतमय प्रवचन से श्रद्धालु हो रहे विभोर, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsSun Temple Pran-Pratishtha Ceremony Grand Mahayagna in Vishnugadh

दीदी पुष्पांजलि के संगीतमय प्रवचन से श्रद्धालु हो रहे विभोर

विष्णुगढ़ के भास्कर धाम में नवनिर्मित सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य सह हनुमत महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन विधि-विधान से मंडप प्रवेश एवं वेदी पूजन हुआ। अयोध्या से आए आचार्य अनिरूद्ध जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 4 May 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
दीदी पुष्पांजलि के संगीतमय प्रवचन से श्रद्धालु हो रहे विभोर

विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। भास्कर धाम में नवनिर्मित सूर्य मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे सात दिवसीय भगवान सूर्य सह हनुमत महायज्ञ के दूसरे दिन रविवार को विधि-विधान से मंडप प्रवेश एवं वेदी पूजन किया गया। अयोध्या से पधारे आचार्य अनिरूद्ध जी महाराज एवं उनके सहयोगियों के सानिध्य में पूजा संपन्न हो रही है। वहीं, संध्या बेला में वृंदावन से पधारी कथावाचिका मानस पुत्री दीदी पुष्पांजलि के संगीतमय प्रवचन का श्रवण कर श्रद्धालु विभोर हैं। प्रवचन के अलावा हो रहे भगवान की लीलाएं श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही है। प्रातः काल से हीं विष्णुगढ़ के अलावा चेडरा, रमुवां, बेड़ा हरियारा, नवादा, कुसुंभा, बनासो, भेलवारा, बकसपुरा समेत कई गांवों के बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष श्रद्धालु यज्ञमंडप की परिक्रमा में जुटे है।

पूरे विष्णुगढ़ में लाउडस्पीकर से वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। श्रद्धालुओं के लिए अटूट भंडारा की व्यवस्था है। यज्ञ समिति के सचिव नवल किशोर वर्मा ने बताया कि सोमवार को यज्ञ मंडप में अग्नि स्थापना, हवन मूर्ति कर्मकुंडी तथा जलाधिवास संपन्न होंगे। महायज्ञ का समापन नौ मई को प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ होगी। महायज्ञ कमेटी अध्यक्ष रामेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष आनंद राम, अजय कुमार, सचिव नवल किशोर वर्मा, शंकर गोस्वामी, बिनोद सिंह, अजय साव, कोषाध्यक्ष प्रयाग सोनी, त्रिवेणी स्वर्णकार, जगदीश बर्मन, मोहनलाल बरनवाल, राजेंद्र सिंह, सुरेश भगत, बबलू सिंह, युगल स्वर्णकार, पूरन साहू, चमारी नायक, अजय नायक, शेखर सुमन, डॉ विजय प्रकाश, हेमलाल साव समेत कई लोग जुटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।