Tragic Drowning of Two Innocent Boys in Khunti Abdul Samad and Hamza खूंटी में अर्द्धनिर्मित डोभा में डूबने से दो मासूमों की मौत, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Drowning of Two Innocent Boys in Khunti Abdul Samad and Hamza

खूंटी में अर्द्धनिर्मित डोभा में डूबने से दो मासूमों की मौत

खूंटी के आजाद रोड स्थित महादेव मंडा मंदिर के पास एक अर्द्धनिर्मित डोभा में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतक अब्दुल समद रजा और मो हमजा अंसारी थे। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 4 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
खूंटी में अर्द्धनिर्मित डोभा में डूबने से दो मासूमों की मौत

खूंटी, संवाददाता। शहर के आजाद रोड स्थित महादेव मंडा मंदिर के पास खेत में बने अर्द्धनिर्मित डोभा में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना रविवार की दोपहर एक बजे की है। मृतकों की पहचान आजाद रोड निवासी कांग्रेस नेता मो मन्नान अंसारी का पोता रजा मुराद के 11 वर्षीय पुत्र अब्दुल समद रजा और सब्बन अंसारी के आठ वर्षीय पुत्र मो हमजा अंसारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अब्दुल समद रजा रविवार को दिन के साढ़े 11 बजे अपने चार दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से निकला था। खेलते-खेलते सभी बच्चे महादेव मंडा मंदिर के पास स्थित खेत में बने अर्द्धनिर्मित डोभा पर पहुंच गए और नहाने के लिए अब्दुल समद और मो हमजा पानी में उतर गए, जबकि अन्य दो बच्चे बाहर बैठे थे।

नहाने के दौरान गहराई का अंदाजा नहीं होने से दोनों बच्चे डूब गए। बाहर बैठे बच्चों ने उन्हें डूबता देख मुहल्ले में जाकर शोर मचाया और परिजनों को इसकी सूचना दी। बच्चों को बचाने की कोशिश नाकाम सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों बच्चों को डोभा से बाहर निकालकर तत्काल सदर अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से दोनों शवों को घर लाया गया, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। अब्दुल पांचवीं और हमजा तीसरी कक्षा के छात्र थे 11 वर्षीय अब्दुल समद रजा रांची स्थित टेंडर हार्ट स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र था। वह दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। उसके पिता रजा मुराद सऊदी अरब की एक तेल कंपनी में कार्यरत हैं। वहीं आठ वर्षीय मो हमजा अंसारी खूंटी के आइडियल नेशनल अकादमी में तीसरी कक्षा में पढ़ता था और अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसके पिता सब्बन अंसारी बाजार में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने जताया शोक घटना की जानकारी मिलते ही सांसद कालीचरण मुंडा, मो नईमुद्दीन खान, निवर्तमान पार्षद अनूप साहू, भाजपा नेता असंद कुमार, अंजुमन इस्लामिया के सचिव मो खालिद हुसैन, शब्बीर अंसारी, रविकांत मिश्र समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शोकाकुल परिवारों से मिलने पहुंचे और संवेदना प्रकट की। एक का अंतिम संस्कार संपन्न, दूसरे के पिता के लौटने का इंतजार मो हमजा अंसारी का अंतिम संस्कार रविवार की रात स्थानीय कब्रिस्तान में कर दिया गया। वहीं, अब्दुल समद रजा का अंतिम संस्कार उसके पिता रजा मुराद के सऊदी अरब से लौटने के बाद किया जाएगा। एक ही दिन और एक ही मोहल्ले के दो मासूमों की आकस्मिक मौत से खूंटी के आजाद रोड में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीण पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे पर इस असहनीय दुःख में शब्द भी कम पड़ते दिखे। यह हादसा पूरे इलाके के लिए गहरा सदमा बन गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।