Uttar Pradesh Sangeet Natak Akademi Summer Workshop from May 27 to June 26 एसएनए की कार्यशाला के लिए साक्षात्कार होगा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Sangeet Natak Akademi Summer Workshop from May 27 to June 26

एसएनए की कार्यशाला के लिए साक्षात्कार होगा

Lucknow News - उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 27 मई से 26 जून तक होगी। इस 30 दिवसीय कार्यशाला में संगीत और नाट्य विधा के अंतर्गत नौ कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागियों का चयन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 4 May 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
एसएनए की कार्यशाला के लिए साक्षात्कार होगा

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 27 मई से 26 जून तक होंगी। कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक लोगों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। 30 दिवसीय कार्यशाला में संगीत और नाट्य विधा के अन्तर्गत नौ कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अकादमी निदेशक डा. शोभित कुमार नाहर ने बताया कि संगीत विधा के अन्तर्गत शास्त्रीय गायन (ख्याल, तराना), उपशास्त्रीय गायन (ठुमरी, दादरा, टप्पा एवं भजन), तबला वादन, कथक नृत्य एवं अवधी लोकगीत का प्रशिक्षण दिया जाएगा। गायन, वादन एवं नृत्य कार्यशाला के लिए न्यूनतम आयु छह वर्ष होनी चाहिए। कार्यशाला सुबह सात बजे से 11 बजे एवं शाम चार से छह बजे तक संचालित होगी।

वहीं नाट्य विधा के अन्तर्गत नाटक, नाट्य लेखन, कठपुतली निर्माल, उद्घोषक एवं फोटोग्राफी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। नाट्य कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए न्यून्तम आयु 16 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रवेश आवेदन अकादमी कार्यालय गोमती नगर से प्राप्त किए जा सकते हैं। वहीं ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। प्रत्येक विधा में प्रतिभाग करने के लिए एक हजार रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। कार्यशाला के सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए डा. पवन कुमार से मो. 9648545679 एवं कार्यालय नम्बर 7607654401 सुबह 10 से शाम बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।