How Many more years Will 37 year old Andre Russell play in IPL Varun Chakravarthy Reveals Secret Says which is easily 37 वर्षीय आंद्रे रसेल IPL में कितने साल और खेलेंगे? वरुण चक्रवर्ती ने खोला सीक्रेट, कहा- आसानी से…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़How Many more years Will 37 year old Andre Russell play in IPL Varun Chakravarthy Reveals Secret Says which is easily

37 वर्षीय आंद्रे रसेल IPL में कितने साल और खेलेंगे? वरुण चक्रवर्ती ने खोला सीक्रेट, कहा- आसानी से…

37 वर्षीय आंद्रे रसेल आईपीएल में कितने साल और खेलना चाहते हैं? वरुण चक्रवर्ती ने रसेल का सीक्रेट खोला है। रसेल और चक्रवर्ती कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हिस्सा हैं।

भाषा Sun, 4 May 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
37 वर्षीय आंद्रे रसेल IPL में कितने साल और खेलेंगे? वरुण चक्रवर्ती ने खोला सीक्रेट, कहा- आसानी से…

आलोचनाओं से घिरे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्टार ऑलाउंडर आंद्रे रसेल ने रविवार को मैच विजयी पारी खेलकर आलोचकों को चुप करा दिया और उनके साथी वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि अनुभवी ऑलराउंडर छह साल और आईपीएल में खेलना चाहते हैं। हाल में 37 साल के हुए रसेल आईपीएल 2025 में अपनी खराब फॉर्म के कारण आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे, जिन्हें मेगा नीलामी से पहले गत चैंपियन ने तीन साल के लिए 12 करोड़ रुपये में खरीदा था। सात पारियों में 10.28 की औसत से सिर्फ 72 रन बनाने के बाद टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे थे।

हालांकि, रसेल ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 25 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाकर सभी को चुप दिया, जिससे केकेआर को ईडन गार्डन्स में जीत के लिए जरूरी मुकाबले में चार विकेट पर 206 रन का स्कोर बनाने में मदद मिली। मेजबान टीम ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। चक्रवर्ती ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में रसेल के बारे में कहा, ‘‘जहां तक ​​मैंने उनसे बात की है, वह अब भी आईपीएल के दो तीन और चक्र खेलना चाहते हैं जो आसानी से छह साल और हैं।’’ एक चक्र में मेगा नीलामी के बीच तीन सत्र होते हैं।

ये भी पढ़ें:मैं कभी हार नहीं मानता...टीम इंडिया में वापसी पर रहाणे का चयनकर्ताओं को संदेश

वहीं, रोमांचक मैच को एक रन से जीतकर खुश और राहत महसूस कर रहे केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी इकाई की सराहना की। रहाणे ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘यह वास्तव में करीबी मैच था लेकिन मैं इस परिणाम से खुश हूं। जब आप एक या दो रन से जीतते हैं, तो यह आपको बहुत संतुष्टि देता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गुरबाज और मेरे तथा अंगकृष और रसेल के बीच साझेदारी बहुत अच्छी रही। हम पावरप्ले में कड़ी मेहनत करना चाहते थे और उसके बाद पिच थोड़ी सूखी थी, इसलिए हम सातवें से 12वें ओवरों के बीच समझदारी से खेलना चाहते थे ताकि आखिरी ओवरों में हमारे बल्लेबाज आक्रामक तरीके से खेल सके।’’