Orphan Raju Given New Hope by Youth Leader Digambar Singh अनाथ राजू अब प्रेमधाम आश्रम में रहकर काबिल बनेगा , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsOrphan Raju Given New Hope by Youth Leader Digambar Singh

अनाथ राजू अब प्रेमधाम आश्रम में रहकर काबिल बनेगा

Bijnor News - कस्बे के मोहल्ला सत्तीयान का 13 वर्षीय अनाथ राजू को चौधरी दिगंबर सिंह ने प्रेमधाम आश्रम में भेजने का निर्णय लिया है। राजू के परिवार के सभी सदस्य की मृत्यु के बाद, चौधरी दिगंबर ने उसकी पढ़ाई और भविष्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 4 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
अनाथ राजू अब प्रेमधाम आश्रम में रहकर काबिल बनेगा

कस्बे के मोहल्ला सत्तीयान निवासी अनाथ राजू को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के युवा प्रदेशाध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह अपने साथ ले गए है उनका कहना है कि अब राजू प्रेमधाम आश्रम में रहकर पढ़ लिखकर काबिल बनेगा। मोहल्ला सत्तीयान निवासी 13 वर्षीय राजू के परिवार के सभी सदस्यों के निधन के बाद राजू अनाथ हो गया है। लगभग दो सप्ताह पूर्व चौधरी दिगंबर ने राजू के पन्नीनुमा घर पर पहुंचकर उसकी हरसंभव मदद और किसी अच्छे स्कूल में एडमिशन दिलाकर पूरा ध्यान रखने को कहा था रविवार को चौधरी दिगंबर सिंह राजू के घर पर पहुंचे और मोहल्लेवासियों की सहमति से राजू को अपने साथ ले गए है।

उनका कहना है कि अब राजू अनाथ नही है उन्होंने राजू के अच्छे भविष्य के लिए जिलाधिकारी बिजनौर से नजीबाबाद के प्रेम धाम आश्रम के लिए पत्र लिखवा लिया है वह खुद राजू को प्रेम धाम लेकर जाएंगे। अब उसके भविष्य को बेहतर बनाना उनकी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को वह निभाकर रहेंगे ओर कहा कि वह राजू को जेंटलमैन बनाकर रहेंगे। इस दौरान कुलदीप सिंह बाजवा, डॉ. कृपाल सिंह सैनी, राजू पाल, सतेंद्र सैनी, मिक्की गुप्ता, मुकेश आर्य, वीरेंद्र सैनी, गोपी चंद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।