Uttar Pradesh Board Exam Topper Anushka Visits Historical Chitrakoot Dham यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉपर रहे विद्यार्थियों को कराया गया चित्रकूट धाम का भ्रमण , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsUttar Pradesh Board Exam Topper Anushka Visits Historical Chitrakoot Dham

यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉपर रहे विद्यार्थियों को कराया गया चित्रकूट धाम का भ्रमण

Kausambi News - धर्मा देवी इंटर कॉलेज की छात्रा अनुष्का ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है। रविवार को 19 टॉपरों को चित्रकूट धाम का भ्रमण कराया गया, जहां उन्हें धाम की ऐतिहासिक महत्ता और भौगोलिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 4 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉपर रहे विद्यार्थियों को कराया गया चित्रकूट धाम का भ्रमण

यूपी बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करने वाली धर्मा देवी इंटर कॉलेज की छात्रा समेत 19 टॉपरों को रविवार को चित्रकूट धाम का भ्रमण कराया गया। कॉलेज की ओर से भ्रमण के दौरान मेधावियों को धाम की ऐतिहासिक महत्ता बताई गई। केन कनवार गांव स्थित धर्मा देवी इंटर कॉलेज की छात्रा अनुष्का ने इंटरमीडिएट में यूपी में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, इसी कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा मानसी पटेल ने जिला टॉप किया है। इन टॉपरों के साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी 19 मेधावियों को रविवार को चित्रकूट धाम ले जाया गया। प्रधानाचार्य राम किरण त्रिपाठी द्वारा भ्रमण के दौरान मेधावियों को चित्रकूट की ऐतिहासिक और भौगोलिक स्थिति की जानकारी दी गई।

प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को बताया कि भारत के प्रत्येक जनपद व गांव में कोई न कोई विशेषता है। इसलिए, इसकी जानकारी होना जरुरी है। चित्रकूट के जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने भी टॉपरों को सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षक बनवारी लाल, रामचंद्र, राकेश कुमार, राम भवन सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।