Minister Leshi Singh Supports Family of Kunal Rishi in Karnataka Rail Accident कर्नाटक से मृतक का शव पहुंचने पर मंत्री ने दी श्रद्धांजलि, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsMinister Leshi Singh Supports Family of Kunal Rishi in Karnataka Rail Accident

कर्नाटक से मृतक का शव पहुंचने पर मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। केनगर प्रखंड के परोरा महादलित टोला निवासी 20 वर्षीय कुणाल ऋषि की कर्नाटक के यशवंतपुरा रेलवे स्टेशन के पास एक रेल द

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 5 May 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
कर्नाटक से मृतक का शव पहुंचने पर मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। केनगर प्रखंड के परोरा महादलित टोला निवासी 20 वर्षीय कुणाल ऋषि की कर्नाटक के यशवंतपुरा रेलवे स्टेशन के पास एक रेल दुर्घटना में मृत्यु पर उनके परिजनों से खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने मुलाकात की। इसके पहले परिजनों ने मंत्री से सम्पर्क स्थापित कर पार्थिव शरीर को कर्नाटक से गांव लाने की व्यवस्था का अनुरोध किया था। जानकरी मिलने पर मंत्री लेशी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की। इसके राज्य सरकार की ओर से श्रम संसाधन विभाग के सचिव व वरिष्ठ पदाधिकारियों को शव लाने की व्यवस्था कराने को निर्देशित किया गया।

पार्थिव शव की सारी सरकारी प्रक्रिया पूरी कर हवाई जहाज से मृतक के परिजनों के साथ पटना हवाई अड्डा लाकर वहां से पूर्णियां के लिए एम्बुलेंस से परोरा महादलित टोला लाकर मृतक के परिजनों को सौंपा गया। शव आते ही गांव में मातम छा गया। हीं ग्रामीणों ने मंत्री लेशी सिंह के सहयोग के लिए आभार जताया। मंत्री लेशी सिंह खुद मृतक के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने पहुंची और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों को आर्थिक मदद पहुंचायी। मंत्री ने कहा है कि धमदाहा विधान सभा के प्रत्येक जनता मेरे परिवार के समान है। शोकाकूल कुणाल ऋषि का परिवार अकेला नहीं है। हर मोड़ पर उनके साथ हमेशा खड़ी रहूंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।