Two-Day Ramdhvani Mahayagya to Begin on May 8 in Maheshkhunt दो दिवसीय रामधुन महायज्ञ को लेकर 8 मई को निकलेगी भव्य शोभायात्रा, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTwo-Day Ramdhvani Mahayagya to Begin on May 8 in Maheshkhunt

दो दिवसीय रामधुन महायज्ञ को लेकर 8 मई को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

महेशखूंट के पकरैल पंचायत के विन्दटोली में आठ मई से दो दिवसीय रामध्वनि महायज्ञ का आयोजन होगा। इस महायज्ञ में बंगाल से दो महिला मंडलियों सहित आधा दर्जन मंडलियाँ भाग लेंगी। भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 4 May 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
दो दिवसीय रामधुन महायज्ञ को लेकर 8 मई को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि गोगरी प्रखंड अंतर्गत पकरैल पंचायत के विन्दटोली में दो दिवसीय रामध्वनि महायज्ञ आठ मई से शुभारंभ होगा। व्यवस्थापक अर्जुन सरदार ने शनिवार को बताया कि 48 घंटे की रामध्वनि महायज्ञ में बंगाल से दो महिला मंडली सहित आधा दर्जन मंडली भाग लेंगे। वहीं रामध्वनि को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। महायज्ञ को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही हैं। कलश शोभायात्रा व रामध्वनिमें तुरन्ती सिंह,छठु सिंह,भूमि सिंह, पृथ्वीचन्द्र दास, श्यामनंदन सिंह,इंदल कुमार विंद, रामसकल शर्मा, रणवीर कुमार,सुबोध दास, उमेश सिंह, सकलदेव शर्मा, लालबहादुर शर्मा उर्फ लालो, विदेश्वरी शर्मा, बबलू शर्मा आदि मौजूद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।