शंखनाद के साथ शुरू हुआ गंगा आरती,लोगों ने किया गंगा मईया की आराधना
शंखनाद के साथ शुरू हुआ गंगा आरती,लोगों ने किया गंगा मईया की आराधना शंखनाद के साथ शुरू हुआ गंगा आरती,लोगों ने किया गंगा मईया की आराधनाशंखनाद के साथ शुर

मनिहारी। गंगा सप्तमी के अवसर पर मनिहारी साहेबगंज अंतरराज्यीय फेरी सेवा की ओर से गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। विधायक मनोहर प्रसाद सिंह की उपस्थिति मे गंगा महाआरती का शुभारंभ किया गया । महाआरती में काशी विश्वनाथ से आये 60 सदस्यीय महिला पुरूष भक्तों द्वारा वाद्धय स्वरयुक्त दिव्य गंगा महाआरती किया गया । महाआरती में 11 डमरू, 11 आरती, 11 शंख तथा 11 मोर पंख से तैयार किया गया चावर से माता गंगा की आराधना किया गया। गंगा आरती से पूर्व गंगा पूजन के बाद महाआरती का शुभारंभ हुआ। पूरे गंगा तट महाआरती के भक्ति भाव के माहौल में डूबा था।
काशी से आए महाआरती के मुख्य बाबा कुणाल ने बताया कि 60 सदस्यीय महिला पुरूष टीम इस गंगा आरती में शामिल हैं। उन्होंने बताया की गंगा सप्तमी के अवसर पर महाआरती से गांव, ग्राम ,नगर ,सहित पुरे क्षेत्र मे अमन चैन की प्राप्ति होगी। उन्होंने यह भी बताया कि जैसे बनारस में गंगा आरती होता है ठीक उसी प्रकार से मनिहारी में महाआरती किया जा रहा है। मौके पर एसटी आयोग के पूर्व अध्यक्ष शंभु कुमार सुमन, मुखिया संघ के अध्यक्ष रामजी यादब, अमदाबाद नगर मुख्य पार्षद बबलु मंडल, जदयू नगर अध्यक्ष प्रकाश मौआर, लोजपा नेता शक्ति सिंह, फेरी सेवा के प्रताप रंजन आदि लोग मौजूद थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।