Dr Hafizul Hasan Congratulates New Members of Indian Red Cross Society in Madhupur गलत तरीके से ट्रस्ट की बेची जमीन का होगा पोस्टमार्टम : हफीजुल, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDr Hafizul Hasan Congratulates New Members of Indian Red Cross Society in Madhupur

गलत तरीके से ट्रस्ट की बेची जमीन का होगा पोस्टमार्टम : हफीजुल

मधुपुर के विधायक डॉ. हफीजुल हसन ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव में जीतकर आने वाले 25 सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने जरूरतमंदों और मेधावी छात्रों की मदद करने की प्रतिबद्धता जताई। मंत्री ने नशा रोकने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 4 May 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
गलत तरीके से ट्रस्ट की बेची जमीन का होगा पोस्टमार्टम : हफीजुल

मधुपुर। स्थानीय विधायक सह सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. हफीजुल हसन पथरचपटी रोड अवस्थित सभागार में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर अनुमंडल शाखा के कार्यकारिणी चुनाव में जीतकर आने वाले 25 सदस्यों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। मौके पर मंत्री ने कहा कि इसके पूर्व मनोनयन से यह सोसाइटी चल रहा था। मधुपुर में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा के फाउंडर सदस्यों में उनके पिता हाजी मो. हुसैन अंसारी, परमेश्वर लाल गुटगुटिया जैसे लोग शामिल रहे हैं। जरूरतमंद लोगों और मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर मिसाल बने, इसमें हर तरह से मदद करने को तैयार हूं। सभी मिलकर नया मधुपुर बनाने का प्रयास करें।

सिर्फ नगर क्षेत्र में सोसाइटी सीमित नहीं रहे, ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेवा का काम हो। गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे पढ़ने में मदद करने की सख्त जरूरत है। मधुपुर में शीला पोंडराज, कार्मेल स्कूल समेत कई संस्था जरूरतमंद गरीब मेधावी छात्रों की पढ़ाई के क्षेत्र में बड़ा कुछ कर सकती है। पैसे देने वाले लोगों की कमी नहीं है, ऐसे बच्चों को चिन्हित करें, जिन्हें आगे पढ़ने के लिए पैसे की जरूरत हो। रेडक्रॉस सोसाइटी के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. अरुण गुटगुटिया खुद काफी सक्षम है। रेडक्रॉस कार्यालय का निर्माण कार्य करा दूंगा, लेकिन उसका सौंदर्यीकरण सोसाइटी कराएं। कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारी को मंत्री हफीजुल हसन ने क्षेत्र में नशा के प्रचलन पर रोकथाम लगाने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा जिस जगह अभी रेडक्रॉस सोसाइटी अनुमंडल शाखा मधुपुर का संचालन किया जा रहा है, वह जमीन दत्त चैरिटेबल ट्रस्ट की है। इस जमीन पर बहुत लोगों की नजर थी। इसी नेचर की जमीन गलत तरीके से बिक चुका है। अनुमंडल अधिकारी को इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने को कहा हूं। ट्रस्ट की जमीन गलत तरीके से बेचने के मामले का पोस्टमार्टम कराने जा रहा हूं। इसमें जिन लोगों ने भी गलत किया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी मधुपुर अनुमंडल शाखा के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य,प्रशासनिक पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे। फोटो-03एमडीपी01- बैठक को संबोधित करते सूबे के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन। फोटो-03एमडीपी02- बैठक में उपस्थित लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।