Khagaria Revenue Employee Amit Kumar Suspended for Negligence in Revenue Work खगड़िया अंचल के राजस्व कर्मचारी अमित कुमार निलंबित, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsKhagaria Revenue Employee Amit Kumar Suspended for Negligence in Revenue Work

खगड़िया अंचल के राजस्व कर्मचारी अमित कुमार निलंबित

खगड़िया के राजस्व कर्मचारी अमित कुमार को गंभीर लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने ऑनलाइन जमाबंदी और आधार सीडिंग जैसे महत्वपूर्ण राजस्व कार्यों में कमी दिखाई। जिला प्रशासन द्वारा बार-बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 4 May 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
खगड़िया अंचल के राजस्व कर्मचारी अमित कुमार निलंबित

खगड़िया। एक प्रतिनिधि डीएम अमित कुमार पांण्डेय ने राजस्व कार्यों में गंभीर लापरवाही बरतने वाले खगड़िया अंचल के राजस्व कर्मचारी अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अमित कुमार खगड़िया अंचल अंतर्गत हल्का उत्तर माड़र एवं हल्का रसौंक के राजस्व कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार जिला राजस्व शाखा द्वारा जारी आदेश के अनुसार गत 30 अप्रैल को जिला समाहरणालय स्थित राजस्व शाखा में ऑनलाइन जमाबंदी, आधार सीडिंग, परिमार्जन प्लस एवं अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा की गई। इस समीक्षा में पाया गया कि संबंधित हल्कों के विभिन्न मौजों उत्तर माड़र, पिपरैल, सहुरी तथा रसौंक में बड़ी संख्या में ऑनलाइन जमाबंदियों में लगान अद्यतन नहीं हुआ है।

विशेष रूप से मौजा उत्तर माड़र, पिपरैल ,सहुरी और रसौंक में जमाबंदियों में लगान अब भी मिसिंग की स्थिति में है। जबकि 24 से 30 अप्रैल तक की समीक्षा अवधि में राजस्व कर्मचारी द्वारा केवल उत्तर माड़र में 20 और रसौंक में मात्र 6 जमाबंदियों में ही अद्यतन किया गया। पिपरैल और सहुरी में अद्यतन की प्रगति शून्य रही। इतना ही नहीं, आधार सीडिंग कार्य की स्थिति भी अत्यंत निराशाजनक रही। जिला प्रशासन द्वारा बार-बार लिखित आदेशों के माध्यम से राजस्व कार्यों को प्राथमिकता पर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया था। बावजूद अमित कुमार द्वारा राजस्व कार्यों के निष्पादन में न तो अपेक्षित रूचि दिखाई गई और न ही निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया गया। इसी को लेकर बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के अंतर्गत श्री अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, गोगरी कार्यालय निर्धारित किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन यापन भत्ता देय होगा। यह जानकारी सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने शनिवार को दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।