tata motors board approve 500 crore rupee NCD ahead q4 result and dividend टाटा मोटर्स ने Q4 रिजल्ट और डिविडेंड से पहले किया बड़ा फैसला, 500 करोड़ रुपये का मामला, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़tata motors board approve 500 crore rupee NCD ahead q4 result and dividend

टाटा मोटर्स ने Q4 रिजल्ट और डिविडेंड से पहले किया बड़ा फैसला, 500 करोड़ रुपये का मामला

Tata Motors Ltd Share Price: टाटा मोटर्स ने तिमाही नतीजे और डिविडेंड के ऐलान से पहले एक बड़ा फैसला किया है। दिग्गज ऑटो कंपनी के बोर्ड ने शुक्रवार, 2 मई को 500 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है। टाटा मोटर्स के बोर्ड ने एनसीडी पर मुहर लगा दी है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
टाटा मोटर्स ने Q4 रिजल्ट और डिविडेंड से पहले किया बड़ा फैसला, 500 करोड़ रुपये का मामला

Tata Motors Ltd Share Price: टाटा मोटर्स ने तिमाही नतीजे और डिविडेंड के ऐलान से पहले एक बड़ा फैसला किया है। दिग्गज ऑटो कंपनी के बोर्ड ने शुक्रवार, 2 मई को 500 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है। टाटा मोटर्स के बोर्ड ने एनसीडी पर मुहर लगा दी है। कंपनी यह फंड दो बार में 7.08 प्रतिशत प्रति वर्ष के हिसाब जुटाएगी। टाटा मोटर्स के इस फैसले का असर सोमवार को कंपनी के शेयरों पर पड़ सकता है।

एनसीडी का पहला चरण 11 मई 2028 और दूसरा चरण 12 मई 2028 को मेच्योर होगा। बता दें, एनसीडी के दोनों हिस्सों का अलॉटमेंट 13 मई 2025 है।

ये भी पढ़ें:मार्केट की तेजी में इन 5 शेयरों पर दांव लगाना रहेगा फायदेमंद! एक्सपर्ट की पसंद

क्या है एनसीडी?

यह एक फिक्स इनकम का जरिया है। कंपनियां एनसीडी के जरिए फंड जुटाती हैं। एनसीडी को मच्योरिटी के बाद शेयरों में नहीं बदला जा सकता है। कंपनियां एनसीडी को एक तय समय के लिए लाती हैं।

टाटा मोटर्स के तिमाही नतीजे और डिविडेंड

दिग्गज कंपनी ने एनसीडी का फैसला ऐसे समय में लिया है जब तिमाही नतीजों और डिविडेंड का ऐलान होने वाला है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 14 मई को है। इस मीटिंग का एजेंडा तिमाही नतीजे और डिविडेंड पर फैसला करना है।

ये भी पढ़ें:Naukri.com की पैरेंट कंपनी के शेयरों का होगा 5 हिस्सों में बंटवारा

शेयर बाजारों में कैसा प्रदर्शन?

शुक्रवार को टाटा मोटर्स के शेयर बीएसई में 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 651.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक साल में टाटा मोटर्स के शेयरों की कीमतों में 36 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी का 52 वीक हाई 1179.05 रुपये और 52 वीक लो लेवल 542.55 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,39,968 करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी की यह कंंपनी IPO के लिए कमर कस कर तैयार

तीसरी तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स का नेट प्रॉफिट 5451 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 22.50 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। कंपनी के तिमाही नतीजों पर अब निवेशकों का खूब फोकस रहेगा।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एकक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।