Small cap stock paisalo digital who lic sbi life owned nbfc in focus after this fundraise move ₹32 का शेयर, LIC का बड़ा दांव... अब इस ऐलान की वजह से निवेशकों की रहेगी नजर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Small cap stock paisalo digital who lic sbi life owned nbfc in focus after this fundraise move

₹32 का शेयर, LIC का बड़ा दांव... अब इस ऐलान की वजह से निवेशकों की रहेगी नजर

एक महीने में, शेयर में छह प्रतिशत से अधिक और साल-दर-साल (YTD) लगभग 35 प्रतिशत की गिरावट आई है। शेयर के 52 हफ्ते का लो और हाई क्रमश: 29.75 रुपये और 81.95 रुपये है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
₹32 का शेयर, LIC का बड़ा दांव... अब इस ऐलान की वजह से निवेशकों की रहेगी नजर

Paisalo Digital share: बाजार में लिस्टेड नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी- पैसालो डिजिटल के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। दरअसल, कंपनी ने बताया कि वह ₹2700 करोड़ तक के इक्विटी शेयर, विदेशी मुद्रा बॉन्ड और अन्य सिक्योरिटीज जारी करके फंड जुटाने की योजना बना रही है।

इस गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक नियामक फाइलिंग में कहा- तरजीही आवंटन, प्राइवेट प्लेसमेंट, जिसमें योग्य संस्थागत प्लेसमेंट या किसी अन्य स्वीकार्य मोड के माध्यम से पात्र निवेशकों को एक या अधिक किस्तों में इक्विटी शेयर, विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड और/या अन्य पात्र सिक्योरिटीज जारी करके कुल ₹27,000 मिलियन तक की राशि जुटाई जाएगी।

कंपनी के शेयर का हाल

बीते शुक्रवार को पैसालो डिजिटल के शेयर ₹33.84 पर खुले और ₹31.96 के इंट्राडे लो पर पहुंच गए। शेयर की क्लोजिंग 1.06% तेजी के साथ 32.52 रुपये पर हुई। 2 मई तक ₹50 से कम वाली इस NBFC कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹2,923.77 करोड़ है। एक महीने में, शेयर में छह प्रतिशत से अधिक और साल-दर-साल (YTD) लगभग 35 प्रतिशत की गिरावट आई है। शेयर के 52 हफ्ते का लो और हाई क्रमश: 29.75 रुपये और 81.95 रुपये है।

एलआईसी की बड़ी हिस्सेदारी

इस स्मॉल-कैप NBFC कंपनी का स्वामित्व SBI लाइफ इंश्योरेंस और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास है। एलआईसी के पास कंपनी के 77,59,511 शेयर हैं, जो 1.17 प्रतिशत हिस्सेदारी दिखाता है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के पास पैसालो डिजिटल के 6,21,14,267 शेयर हैं, जो शेयरधारिता का 9.36 प्रतिशत है।

कंपनी के बारे में

इस साल की शुरुआत में एनबीएफसी ने घोषणा की थी कि उसने 3,400 करोड़ रुपये से ज्यादा के ट्राजैक्शन शुरू करके 59 लाख से ज़्यादा ग्राहकों को सर्विस प्रोवाइड की है। यह काम दो साल के भीतर किया गया। बता दें कि पैसालो डिजिटल एक छोटी-सी NBFC है। यह भारत में ग्राहकों को सर्विसेज प्रोवाइड करती है। इसने लोन प्रोवाइड करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जैसे बैंकों के साथ साझेदारी की है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।