घर बैठे बिजली का बिल बनाए उपभोक्ता
Ghazipur News - गाजीपुर में यूपी पावर कॉर्पोरेशन ने उपभोक्ताओं के लिए एक मोबाइल एप लॉन्च किया है, जिससे वे घर बैठे अपना बिजली बिल बना सकेंगे। उपभोक्ता मीटर रीडिंग दर्ज कर, बिल जनरेट कर सकते हैं और ऑनलाइन भुगतान भी कर...

गाजीपुर (खानपुर)। अब उपभोक्ता घर बैठे अपना बिजली बिल बना सकेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने उपभोक्ताओं के लिए यूपीपीसीएल उपभोक्ता मोबाइल एप की शुरुआत की है। इस एप में उपभोक्ताओं को अन्य सुविधाएं भी दी गई है। इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। सैदपुर के जौहरगंज, रामपुर, खानपुर, सौना, भीमापार, मौधा उपकेंद्रों में विभिन्न भार के लगभग डेढ़ लाख उपभोक्ता है। उपभोक्ताओं को बिल उपलब्ध कराने के लिए मीटर रीडर एक निजी कंपनी द्वारा रखे गए हैं। इसके बाद भी विभाग को आए दिन बिलों में शिकायतें मिल रही है। उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन में यूपीपीसीएल उपभोक्ता मोबाइल एप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इसके बाद वे अपनी मीटर रीडिंग स्वयं दर्ज कर सकते हैं, जिसके आधार पर बिजली बिल स्वतः जनरेट हो जाएगा। उपभोक्ता एप के माध्यम से तुरंत बिल का भुगतान भी कर सकते हैं और भुगतान की रसीद डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं।इस एप में उपभोक्ताओं को कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। यदि किसी उपभोक्ता को लोड बढ़वाने की आवश्यकता है तो वह भी ऑनलाइन अनुरोध कर सकता है। एसडीओ भीमापार प्रदीप सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं को यूपीपीसीएल मोबाइल एप से कई तरह की सुविधाएं दी गई हैं। उपभोक्ता खुद बिल बना सकेंगे। साथ ही लोड बढ़ाने या घटाने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगा क्योंकि शिकायतों के निस्तारण में तेजी आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।