गुजरात में ट्रेन से करीब 1300 किलो गोमांस जब्त; पुलिस ने बताया कौन भेज रहा था, कहां जा रहा था
मामले को लेकर पश्चिमी रेलवे वडोदरा की पुलिस अधीक्षक (एसपी) सरोज कुमारी ने बताया कि ट्रेन से 1283 किलो गोमांस जब्त हुआ है, जिसे 16 पार्सल में रखकर पंजाब के अमृतसर भेजा जा रहा था। दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

गुजरात के वडोदरा रेलवे स्टेशन से पुलिस ने 1,283 किलोग्राम गोमांस जब्त किया है। यह गोमांस मुंबई जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के पार्सल वैन में रखा हुआ था। इस बारे में जानकारी देते हुए शनिवार को पुलिस ने बताया कि यह बरामदगी बुधवार शाम को गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस ट्रेन से हुई थी और जांच में गोमांस होने की पुष्टि होने के बाद इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह FIR पार्सल भेजने वाले और पार्सल प्राप्त करने वाले खिलाफ दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक इन दोनों की पहचान विजय सिंह और जफर शब्बीर के रूप में हुई है।
वडोदरा रेलवे पुलिस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि उन्हें मुखबिर से ट्रेन में प्रतिबंधित मांस ले जाए जाने की सूचना मिली थी। बरामदगी के बाद, नमूनों को सूरत फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया, जिसमें पुष्टि हुई कि यह गोमांस था।
उधर मामले को लेकर पश्चिमी रेलवे वडोदरा की पुलिस अधीक्षक (एसपी) सरोज कुमारी ने बताया कि ट्रेन से जब्त 1283 किलो गोमांस को 16 पार्सल में रखा गया था, और उन्हें पंजाब के अमृतसर भेजा जा रहा था। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक लैबोरेट्री में भी जब्त मांस के गोमांस होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद शुक्रवार शाम को दो व्यक्तियों विजय सिंह और जफर शब्बीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 (पशु को मारने, जहर देने, अपंग करने या उसे बेकार करने से सम्बन्धित) के तहत पार्सल भेजने वाले और पार्सल प्राप्त करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।