510 मिलियन यूनिट अधिक हुआ उत्पादन
Sonbhadra News - अनपरा, संवाददाता। 9120 मेगावाट क्षमता के उत्पादन निगम के बिजलीघरों ने नए वित्त वर्ष में पिछले साल की तुलना में लगभग 510 मिलियन अधिक बिजली का उत्पादन किया है। अप्रैल में विभिन्न बिजलीघरों की नई इकाइयों...

अनपरा,संवाददाता। 9120 मेगावाट क्षमता के उत्पादन निगम के बिजलीघरों ने नये वित्त वर्ष का आगाज बीते साल से लगभग 510 मिलियन अधिक बिजली उत्पादन के साथ किया है। अप्रैल माह में अनपरा,ओबरा,पारीछा,हरदुआगंज के साथ ही ओबरा सी ,जवाहरपुर और पनकी बिजलीघरों की नयी इकाइयां उत्पादनरत हो जाना इसकी मुख्य वजह रही है। भीषण गर्मी के मई से सितम्बर माह के दौरान बिजली खपत में भारी इजाफे को देखते यह वृद्धि प्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। निगम बिजलीघरों ने अप्रैल में 62.28 प्रतिशत पीएलएफ पर कुल 3792 मियू बिजली पैदा की जबकि बीते साल अप्रैल में 3282 मियू ही उत्पादन हुआ था।
2630 मेवा के अनपरा बिजलीघर की सभी इकाइयां चालू हो जाने के कारण इस बिजलीघर से 82.28 प्रतिशत पीएलएफ पर सर्वाधिक कुल1594 मियू बिजली पैदा हुई। ओबरा सी से उत्पादन बाधित रहने पर भी इस बिजलीघर ने 51.98 प्रतिशत पीएलएफ पर 621 मियू,हरदुआगंज ने 62.14 प्रतिशत पीएलएफ पर कुल 546 मियू,जवाहरपुर ने 46.21 प्रतिशत पीएलएफ पर 439मियू,पहली बार चालू हई पनकी की इकाई ने 34 प्रतिशत पीएलएफ पर161 मियू और पारीछा ने 67.40 प्रतिशत पीएलएफ पर कुल446 मियू बिजली का उत्पादन कर गर्मी में प्रदेश को बड़ी राहत दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।