Workers Protest Against Sunday Duty Cut at ECL Mugma Area Coal Mine संडे कटौती के विरोध में मजदूरों ने तीन घंटे किया प्रदर्शन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsWorkers Protest Against Sunday Duty Cut at ECL Mugma Area Coal Mine

संडे कटौती के विरोध में मजदूरों ने तीन घंटे किया प्रदर्शन

निरसा के बैजना कोलियरी में मजदूरों ने रविवार की ड्यूटी में कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया। तीन घंटे तक कार्य बाधित रहा, लेकिन प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त हो गया। चापापुर कोलियरी से 95...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 4 May 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
संडे कटौती के विरोध में मजदूरों ने तीन घंटे किया प्रदर्शन

निरसा, प्रतिनिधि। ईसीएल मुगमा क्षेत्र के बैजना कोलियरी के 31 नंबर खदान के समक्ष सयुंक्त मोर्चा के बैनर तले मजदूरों ने संडे ड्यूटी कटौती के विरोध मे शनिवार को प्रदर्शन किया। प्रबंधन के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त हो गया। इस दौरान तीन घंटे कार्य बाधित रहा। आंदोलन कर रहे मजदूरों ने बताया कि चापापुर कोलियरी से 95 मजदूरों का ट्रांसफर बैजना कोलियरी किया गया है। उक्त मजदूरों का प्रबंधन संडे कटौती की गई। जिसके विरोध मे आंदोलन किया गया। प्रबंधन ने वार्ता मे संडे ड्यूटी देने पर सहमति दी गई है। मौके पर बीसीकेयू के आगम राम, अमित मुखर्जी, तापस चटर्जी, मगन बाउरी, सीएम डब्लूयू जगदीश शर्मा, कृष्णा सिंह, हरेंद्र सिंह, इंटक के शशिभूषण नाथ तिवारी, सकलदेव प्रसाद आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।