आंगनबाड़ी में चयन न होने पर डीएम से शिकायत
Badaun News - आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की चयन सूची जारी होने के बाद कई आवेदकों ने चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। प्राची गुप्ता ने डीएम को शिकायत पत्र देकर कहा कि वह आर्थिक आधार पर मेरिट में पहले स्थान...

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की चयन सूची जारी होने के बाद शिकायतों का सिलसिला शुरू हो गया है। जिन आवेदकों का चयन नहीं हुआ है वह अपने प्रतिद्वंदी का गलत तरीके से चयन होने का आरोप लगा रहे हैं। शनिवार के लिए कई लोगों ने विकास भवन पहुंचकर शिकायत की। उसावां के वार्ड नंबर चार निवासी प्राची गुप्ता पुत्री संतोष गुप्ता ने डीएम को शिकायती पत्र देकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री चयन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि आर्थिक आधार पर मेरिट में हमारा नाम प्रथम स्थान पर था। दूसरे का नाम प्रथम स्थान पर ला दिया गया। जिससे चयन होने से रह गया।
इधर उसावां ब्लॉक के ही नगरिया भूरी पर चयन को लेकर शिकायत हुयी है। यहां के आवेदक का कहना है कि मेरा चयन नहीं किया गया। जिसका चयन हुआ है वह सुनेसर गांव की रहने वाली हैं। सुनेसर की हमारे गांव से काफी दूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।