Youth Attacked in Lakhisarai Cash Theft and Injuries Reported युवक के साथ मारपीट, पीड़ित ने पैसा छीनने का लगाया आरोप, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsYouth Attacked in Lakhisarai Cash Theft and Injuries Reported

युवक के साथ मारपीट, पीड़ित ने पैसा छीनने का लगाया आरोप

युवक के साथ मारपीट, पीड़ित ने पैसा छीनने का लगाया आरोप

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 4 May 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
युवक के साथ मारपीट, पीड़ित ने पैसा छीनने का लगाया आरोप

लखीसराय, हि.प्र.। टाउन थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोहल्ला वार्ड संख्या तीन स्थित कब्रिस्तान के निकट शनिवार को युवक के साथ मारपीट कर जख्मी करने व पैसा छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान टाउन थाना क्षेत्र के ही वार्ड संख्या चार इंग्लिश मुहल्ला निवासी सुरेंद्र महतो के 30 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित ने बताया कि वह अनाज का व्यापारी है। 50 हजार रुपया घर से लेकर इंडियन बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था। कब्रिस्तान के निकट पहुंचने पर दो अज्ञात लोगों ने उन पर हमला करते हुए पिस्तौल की बट से मारकर उनका सर फोड़ दिया।

पैसा छीनकर भागने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्होंने एक आरोपी को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इधर इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ शाहिद वसीम ने बताया कि पीड़ित का सिर फटा हुआ है। जिसका इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।