कटिहार: अमदाबाद पुलिस ने चार फरार वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेजा
अमदाबाद पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ्तार किया है, जो विभिन्न इलाकों से फरार थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान शेख हबीब, जबना सिंह, राम...

अमदाबाद, संवाद सूत्र। अमदाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न इलाकों से फरार चल रहे चार वारंटियों को अमदाबाद पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए कोर्ट वारंटी को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के नगर पंचायत पश्चिम टोला गांव के शेख हबीब, गोपालपुर शीज टोला गांव के जबना सिंह, प्राणपुर गांव के राम मंडल और छोटू मंडल दोनों पिता दिलीप मंडल इन सभी के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी था।जिसके आलोक में अपर अध्यक्ष विजय कुमार राम, एसएसआई रूद्रदेव ठाकुर, एसआई नन्हे कुमार दुबे, एसआई उमेश सिंह, एसआई भोला कुमार एवं पुलिस बल ने छापेमारी कर सभी चार वारंटियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
तत्पश्चात सभी को वारंटियों को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।