हर आशा के लिए एक आयुष्मान कार्ड बनवाना हुआ अनिवार्य
मुजफ्फरपुर के सीएस डॉ. अजय कुमार ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को हर दिन एक आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया है। विभाग की समीक्षा में पाया गया कि आशा कार्यकर्ता इस कार्य में रुचि नहीं ले रहे थे। जिले...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में सभी आशा कार्यकर्ताओं को प्रत्येक दिन एक आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश सीएस डॉ. अजय कुमार ने जारी किया है। विभाग की समीक्षा में पाया गया है कि आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने में रुचि नहीं ली जा रही है। जिले में 4300 आशा कार्यकर्ता काम करती हैं। पिछले राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति ने सभी जिलों को आयुष्मान कार्ड बनवाने में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका और आयुष्मन मित्र का सहयोग लेने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी आयुष्मान कार्ड बनने में तेजी नहीं आ रही थी। अब सीएस ने आशा कार्यकर्ताओं को प्रत्येक दिन एक आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।