खेलो इंडिया में मेडल प्राप्त करना पहला लक्ष्य
फोटो है : खेलो इंडिया में मेडल प्राप्त करना पहला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी साध

फोटो है : खेलो इंडिया में मेडल प्राप्त करना पहला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी साध रहे ज्यादा प्वाइंट पर निशाना प्रदर्शन सुधारने के लिए कर रहे लगातार प्रैक्टिस -------------- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। वे लोग अपना बेहतर करने के प्रयास में लगे हुए हैं। उन्होंने हिंदुस्तान से विशेष बातचीत में कहा है कि इस आयोजन में उनका लक्ष्य सीध गोल्ड है। इससे कम वे नहीं चाहते हैं। इस कारण प्रतियोगिता के पहले लगातार प्रैक्टिस में लगे रहते है। खिलाड़ियों ने कहा कि उनसे पूरे राज्य और देश की उम्मीद जुड़ी हुई है।
अंतराष्ट्रीय तीरंदाजी प्लेयर तमिलनाडु के खिलाड़ी स्मरण सर्वेश ने कहा कि उनका पहले चरण के रिकर्व बालक में उन्होंने 648 प्वाइंट हासिल कर चौथा रैंक हासिल किया, लेकिन आगे इस रैकिंग को बेहतर करना है। उन्होंने कहा कि पहला लक्ष्य गोल्ड मेडल है। उम्मीद है कि वे आगे बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अपनी रैकिंग में सुधार कर सकेंगे। यूथ एशिया चैंपियनशिप खेलने वाली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मधुरावर्षिनी ने कहा कि वह कंपाउंड बालिका में 688 प्वाइंट के साथ चौथे नंबर पर रही हैं, लेकिन आगे उम्मीद है कि उनकी रैंकिंग सुधरेगी। उनहोंने कहा कि बिहार में आकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेना अच्छा लग रहा है। भारत में तीरंदाजी खेल को लेकर कहा कि इसमें युवाओं की तेजी से भागीदारी बढ़ रही है, तभी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। महराष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय धनेश चेरले ने कहा कि उन्होंने यूथ एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था, लेकिन मेडल से पिछड़ गए था। भागलपुर के खेलो इंडिया यूथ गेम्स में धनेश ने 651 प्वाइंट के साथ तीसरा रैंक हासिल किया है। यह पले चरण का मुकाबला है। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि वे इस बार गोल्ड पर निशाना साधेंगे। महाराष्ट्र की अंरराष्ट्रीय खिलाड़ी तेजल राजेंद्र साल्वे एशिया कप और यूथ चैंपिनशिप में भी सिल्वर मेडल हासिल किया था। इस बार गोल्ड पर निशाना साधने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कंपाउंड बालिका के पहले चरण में 697 प्वाइंट के साथ पहला रैंक हासिल किया है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स उभरते खिलाड़ियों के लिए काफी बेहतर प्लेटफार्म है। वे इस माध्यम से अपने ओलंपिक जाने का रास्ता प्रशस्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।