Local Protest for Bridge Construction at Baghmati River by Activist Sikandar Mahto पुल का आश्वासन मिलने तक जारी रहेगा प्रदर्शन, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsLocal Protest for Bridge Construction at Baghmati River by Activist Sikandar Mahto

पुल का आश्वासन मिलने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

सुप्पी में बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सिकन्दिर महतो के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक क्षेत्रीय सांसद और विधायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 4 May 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
पुल का आश्वासन मिलने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

सुप्पी। बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल नर्मिाण कराने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता सिकन्दिर महतो के नेतृत्व में शनिवार को भी अनश्चितिकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जबतक क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक धरना स्थल पर पहुंचकर बागमती नदी के अख्ता घाट पर आकर यहां पुल नर्मिाण का आश्वासन नहीं दिया जायेगा। तबतक स्थानीय लोगों द्वारा अनश्चितिकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना स्थल पर थानाध्यक्ष वष्णिुदेव कुमार पहुंचकर धरनार्थियों को विधि व्यवस्था बनाए रखने का नर्दिेश दिया। धरना स्थल को राजनन्दन गांधी, शिव मंगल साह, उपेन्द्र राम, अलाउद्दीन खान, शेख बबलू, राजेश कुमार महतो, राजीव कुमार राम समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।