कटिहार: दस घंटे बिजली आपूर्ति बाधित, उपभोक्ता परेशान
बीती रात तेज हवा और बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र में लगभग दस घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इस समस्या से बच्चों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं और बीमार लोगों को कठिनाइयों का सामना...

समेली एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बीती रात्रि आई तेज हवा के झोंकों और वर्षा के कारण लगभग दस घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से प्रखंड वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मेंटेनेंस कार्य और नवगछिया से सही ढंग से विद्युत की सप्लाई नहीं होने के कारण बिजली नहीं रहता है। बिजली की आंख मिचौली से विद्युत उपभोक्ता परेशान है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित पढ़ने वाले बच्चे एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले युवक एवं युवतियां हो रहे हैं। बीमार एवं वृद्ध जनों को बहुत परेशानी है । विद्युत कनीय अभियंता अवकाश कौशल ने बताया कि नवगछिया और रंगरा के बीच 33 केवी में फाल्ट आ जाने के कारण आंधी के बाद तकरीबन 5 घंटा बाधित रहा।
दिन में तकरीबन 1:00 बजे से फाल्ट आ जाने के कारण 5:00 बजे शाम तक बाधित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।