चंदन यादव और पूजा बने ‘रन फॉर राम के विजेता
Gorakhpur News - गोरखपुर में क्रीड़ा भारती द्वारा 'रन फॉर राम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पांच किमी की मैराथन दौड़ में चंदन यादव और पूजा ने क्रमशः बालक और बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में...

गोरखपुर, निज संवाददाता। क्रीड़ा भारती द्वारा रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को ‘रन फॉर राम का आयोजन किया गया। पांच किमी मैराथन दौड़ में बालक वर्ग में चंदन यादव एवं बालिका वर्ग में पूजा प्रतियोगिता के विजेता बने। प्रतियोगिता में करीब 1200 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग में वाराणसी के जुगनू कुमार द्वितीय, गोरखपुर के संदीप कुमार तृतीय, पिंटू चौधरी गोरखपुर चौथे, शिव कुमार निषाद पांचवें, बस्ती के आलोक कुमार छठवें, गोरखपुर के प्रिंस निषाद सातवें, रवि आठवें, विकास यादव 9वें, अभिषेक यादव 10वें, सुग्रीव निषाद 11वें स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में पूनम निषाद द्वितीय, अरिष्का तृतीय, खुशबू चतुर्थ, प्रिया पांचवें, रितु निषाद छठवें, मुस्कान 7वें, सुनीता 8वें, रिया 9वें, दिया भारती 10वें एवं शालू 11वें स्थान पर रहीं।
प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 10-10 हजार, द्वितीय सात हजार, तृतीय 4 हजार, चतुर्थ को एक-एक हजार की पुरस्कार राशि दी गई। पांचवें से 11वें स्थान तक रहने वाले खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को प्रणाम पत्र दिया गया। इसके पहले गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। इस मौके पर आरएसएस के प्रांत सह शारीरिक प्रमुख तथा क्रीड़ा भारती के पालक अतुल प्रताप एवं प्रांत अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार प्रजापति मौजूद रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में भाजपा नेता मनीष सिंह, जेलर अरुण कुशवाहा, डिप्टी जेलर विजय राव, प्रतीक, पंकज श्रीवास्तव, दिनेश जायसवाल, बीएन मिश्र, सुरेंद्र कुमार, अंजू सिंह, यशपाल चौधरी, अमित त्रिपाठी, धर्मेंद्र पाठक, अरुण त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।