Speeding Truck Kills Sanitation Worker in Rosda Investigation Underway सफाईकर्मी को ट्रक ने कुचला, मौत, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSpeeding Truck Kills Sanitation Worker in Rosda Investigation Underway

सफाईकर्मी को ट्रक ने कुचला, मौत

रोसड़ा में रविवार शाम को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सफाईकर्मी हरेराम राम को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक नगर परिषद के आउट सोर्सिंग एजेंसी का कर्मचारी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 4 May 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
सफाईकर्मी को ट्रक ने कुचला, मौत

रोसड़ा। रविवार की शाम शहर के अंबेडकर चौक से सटे इंडियन बैंक शाखा के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने सफाईकर्मी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान शहर के पांचूपुर मोहल्ला निवासी स्व. रामबहादुर राम के पुत्र हरेराम राम (52) के रूप में की गयी है। सूचना पर पहुंची रोसड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक नगर परिषद के आउट सोर्सिंग एजेंसी का सफाई कर्मी था। बताया जाता है कि घटनास्थल पर नप के संवेदक द्वारा नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।

इसी निर्माण कार्य को लेकर नाला की सफाई के लिए कर्मी को बुलाया गया था। सफाईकर्मी सफाई कार्य में लगे थे, तभी शहर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सफाईकर्मी का सिर पूरी तरह कुचल गया था, जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। दौड़े-भागे मृतक के परिजन घटनास्थल पहुंचे। उधर, पुलिस ने घटना के बाद पुलिस में ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है। परिजन से आवेदन प्राप्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।