Mahagathbandhan will come out in support of Bharat Bandh called by Left parties will hold a protest in Patna on 20 may वाम दलों के भारत बंद के समर्थन में उतरेगा महागठबंधन, 20 मई को पटना में हल्ला बोल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMahagathbandhan will come out in support of Bharat Bandh called by Left parties will hold a protest in Patna on 20 may

वाम दलों के भारत बंद के समर्थन में उतरेगा महागठबंधन, 20 मई को पटना में हल्ला बोल

वामदलों की ओर से आहूत 20 मई के बंद को महागठबंधन के सभी घटक दलों ने समर्थन करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग मजदूरों के साथ सड़क पर उतरेंगे। इसके पहले 18 मई को समन्वय बनाने को लेकर चर्चा करेंगे।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 4 May 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
वाम दलों के भारत बंद के समर्थन में उतरेगा महागठबंधन, 20 मई को पटना में हल्ला बोल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन एकजुटता के साथ चुनावी मैदान में जाएगा। रविवार को पटना में हुई महागठबंधन की तीसरी बैठक में निर्णय हुआ कि घटक दलों में जमीनी स्तर पर बेहतर समन्वय कायम करने के लिए राज्य से लेकर जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर तक समन्वय से संवाद कार्यक्रम चलाएगा। चुनावी दृष्टिकोण से कुछ और कार्यक्रम जल्द ही तय किए जाएंगे। वामदलों की ओर से आहूत 20 मई के बंद को महागठबंधन के सभी घटक दलों ने समर्थन करने का निर्णय लिया गया। आशियाना-दीघा रोड के एक रिसॉर्ट में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई महागठबंधन की तीसरी बैठक में यह निर्णय लिया गया।

लगभग साढ़े तीन घंटे चली इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महागठबंधन में चेहरा को लेकर भ्रम में नहीं रहना चाहिए। अभी महागठबंधन में जो चेहरा है, वह बाद में भी रहेगा। लेकिन एनडीए में जो अभी सीएम हैं, वे नहीं रहेंगे। भाजपा ऐसा होने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि 20 मई को इंडिया गठबंधन के लोग मजदूरों के साथ सड़क पर उतरेंगे। इसके पहले 18 मई को प्रदेश, जिलास्तर पर घटक दल के अध्यक्ष, प्रभारी एक साथ बैठेंगे और प्रखंड व पंचायत स्तर पर समन्वय बनाने को लेकर चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें:हर जिले, प्रखंड में महागठबंधन करेगा साझा सम्मेलन, उपसमिति का होगा गठन
ये भी पढ़ें:महागठबंधन में चेहरे पर नहीं कोई कन्फ्यूजन, एनडीए के सीएम फेस पर तेजस्वी की चुटकी

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि वे (एनडीए) झूठ फैला रहे हैं, हम लोगों को सच बताएंगे। हम मजबूत हैं, वे मजबूर हैं। हम मजबूत इसलिए हैं कि जातीय जनगणना का मसला हमने उठाया और वे इसे लागू करने को मजबूर हुए। हम बूथ स्तर तक बेहतर समन्वय बनाएंगे। सभी 234 सीटों पर हम इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के लिए काम करेंगे। लोकतंत्र में लोक हमारे साथ है, उनके साथ केवल तंत्र बच गया है।