no confusion on the face of Mahagathbandhan Tejashwi yadav took a dig at NDA CM face nitish kumar महागठबंधन में चेहरे पर नहीं कोई कन्फ्यूजन, एनडीए के सीएम फेस पर तेजस्वी ने ली चुटकी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsno confusion on the face of Mahagathbandhan Tejashwi yadav took a dig at NDA CM face nitish kumar

महागठबंधन में चेहरे पर नहीं कोई कन्फ्यूजन, एनडीए के सीएम फेस पर तेजस्वी ने ली चुटकी

पटना में महागठबंधन की तीसरी बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्रकारों के बातचीत में कहा कि महागठबंधन में किसी तरह का कोई भ्रम नहीं है। जो अभी चेहरा है, वही बाद में रहेगा। लेकिन एनडीए में जो अभी सीएम हैं, वो नहीं रहेंगे। क्योंकि भाजपा ऐसा होने नहीं देगी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 4 May 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
महागठबंधन में चेहरे पर नहीं कोई कन्फ्यूजन, एनडीए के सीएम फेस पर तेजस्वी ने ली चुटकी

बिहार चुनाव की तैयारियों को लेकर महागठबंधन की रविवार को पटना के दीघा आशियाना रोड के एक रिसोर्ट में बैठक हुई। जो लगभग साढ़े तीन घंटे तक चली। महागठबंधन की बैठक लगभग साढ़े तीन घंटे तक चली। बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन का अभी जो चेहरा है, वो बाद में भी रहेगा। लेकिन एनडीए में जो अभी सीएम हैं, वे नहीं रहेंगे। क्योंकि भाजपा ऐसा होने नहीं देगी। इसलिए महागठबंधन को लेकर किसी में कोई भ्रम नहीं रहना चाहिए।

तेजस्वी ने कहा कि बैठक में तय हुआ कि महागठबंधन का समन्वय से संवाद कार्यक्रम जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक चलेगा। चुनाव के दृष्टिकोण से कुछ कार्यक्रम तय किए जाएंगे। एक उपसमिति बनेगी जो चुनाव के दौरान चुनाव आयोग से मिला करेगी। इस उपसमिति में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे। आपको बता दें महागठबंधन की ये तीसरी बैठक है।

ये भी पढ़ें:आरक्षण का मास्टरप्लान तेजस्वी ने दिखाया; बोले- पहले गाली देंगे, फिर…
ये भी पढ़ें:तेजस्वी की सरकार बनी तो भी बैन रहेगी शराब, पासी समाज के लिए ताड़ी को मिलेगी छूट
ये भी पढ़ें:तेजस्वी की रैली में टूटी उदय नारायण चौधरी की कुर्सी, धम्म से मंच पर गिर पड़े

पटना में हुई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, दीपांकर, कृष्ण अल्लावारू, रामनरेश पांडे, मुकेश सहनी के अलावा घटक दल के सभी नेता, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:हर जिले, प्रखंड में महागठबंधन करेगा साझा सम्मेलन, तारीखें समन्वय समिति तय करेगी
ये भी पढ़ें:हेमंत सोरेन ने दी तेजस्वी को टेंशन!महागठबंधन में जेएमएम ने मांगी दर्जनभर सीटें
ये भी पढ़ें:महागठबंधन की सरकार बनी तो शराबबंदी से बाहर होगी ताड़ी, उद्योग बनेगा: तेजस्वी