डुमरी कटसरी और अंचल कार्यालय का शीघ्र बनेगा भवन
डुमरी कटसरी प्रखंड को अब अपना भवन मिलेगा। 30 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। बीडीओ अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में भवन निर्माण विभाग ने जमीन का अवलोकन किया। निर्माण कार्य जून से शुरू होगा। यह नया...

डुमरी कटसरी। अबतक भवन विहीन बने डुमरी कटसरी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय को अब शीघ्र अपना भवन उपलब्ध होगा। तीन दशक से अधिक समय से छोटे से सरकारी भवन में चल रहे प्रखंड सह अंचल कार्यालय को स्वयं का भवन मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। राज्य सरकार द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन नर्मिाण के लिए 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की गई है। इसको लेकर बीडीओ अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में भवन नर्मिाण विभाग के अभियंताओ की टीम ने भवन नर्मिाण के लिए क्रय की गई जमीन का अवलोकन किया एवं ले-आउट की प्रक्रिया का श्रीगणेश किया।
बीडीओ ने कहा कि जून माह से नर्मिाण कार्य प्रारंभ होगा। मालुम हो कि डुमरी कटसरी प्रखंड की स्थापना वर्ष 1993 में हुआ था। उसके बाद से प्रखंड एवं अंचल कार्यालय दूसरे सरकारी भवनों में संचालित हो रहा है। काफी समय तक महमदपुर कटसरी पंचायत भवन में प्रखंड कार्यालय चला। वहां कार्य में दक्कित होने के बाद दूसरे सरकारी भवन में संचालित किया गया। भवन की कमी के कारण प्रशासनिक कार्यों में कठिनाई होती है। अब एक ही भवन में एक साथ प्रखंड एवं अंचल कार्यालय संचालित होने से प्रशासनिक कार्यों में तो सुविधा होगी। साथ ही नये भवन होने से आम लोगों को भी सुविधा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।