सीएसआर कॉन्क्लेव 20-21 जून को, पंजीकरण शुरू
झारखंड सीएसआर कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन 20 और 21 जून को होटल चाणक्य बीएनआर में होगा। मिशन ब्लू फाउंडेशन और आई 3 फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य कॉरपोरेट, एनजीओ और सामाजिक कार्यकर्ताओं को...

रांची, वरीय संवाददाता। मिशन ब्लू फाउंडेशन और आई 3 फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड सीएसआर कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन 20 और 21 जून को होटल चाणक्य बीएनआर में किया जाएगा। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य कॉरपोरेट, एनजीओ, सिविल सेवाओं के प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक साझा मंच प्रदान कर राज्य में सीएसआर को और अधिक प्रभावशाली और सशक्त बनाना है। आयोजनकर्ता पंकज सोनी और राजीव गुप्ता ने रविवार को बताया कि इस कॉन्क्लेव में राज्यभर में कार्यरत हजारों एनजीओ के प्रतिनिधि और 200 से अधिक सरकारी एवं निजी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
स्वंयसेवी और इच्छुक संस्थान इसमें शामिल हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।