नेपाल सीमा से सटे जिलों में 80 अवैध मदरसों पर कार्रवाई हुई
Lucknow News - नेपाल सीमा से सटे छह जिलों में रविवार को 80 अवैध मदरसों और धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई की गई। पुलिस प्रशासन ने सख्ती से विरोध का सामना करते हुए सरकारी जमीनों पर बने ईदगाह और मदरसे ढहा दिए। बलरामपुर,...

सरकारी जमीनों पर बने मदरसे व ईदगाह ढहाए गए बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, पीलीभीत, बहराइच और लखीमपुर में हुई कार्रवाई लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नेपाल सीमा से सटे छह जिलों में रविवार को भी अवैध धार्मिक स्थल व मदरसों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 80 अवैध मदरसों पर कार्रवाई हुई। साथ ही सरकारी जमीनों पर बने ईदगाह व मदरसे ढहा दिए गए। कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती के आगे किसी की एक नहीं चली। श्रावस्ती में जमुनहा तहसील के मदरसा रिजविया गौसिया उलूम खलीफतपुर, मदरसा दारुल उलूम गरीब नवाज रजा ए मुस्तफा इमलिया करनपुर, मदरसा इस्लामिया अरबिया तलिमुल कुरआन कुंडा को ध्वस्त कर दिया गया।
इसी तरह भिनगा तहसील के मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत गौसे आजम बन्ठिहवा, तहसील इकौना के मदरसा इस्लामिया चिन्तयो गरीब नवाज अलीनगर के साथ ही अवैध ईदगाह खांवापोखर को ध्वस्त कर दिया गया। सिद्धार्थनगर के एडीएम के मुताबिक नेपाल सीमा से 10 किमी के दायरे में आए 21 धार्मिक स्थलों पर अवैध अतिक्रमण मिला। इनमें चार मस्जिद व 17 अवैध मदरसे हैं। इसमें दो मदरसों से अतिक्रमण हटा दिया गया जबकि 19 लोगों को अतिक्रमण पर नोटिस दी गई है। बलरामपुर के एडीएम के मुताबिक 39 अवैध मदरसे, धार्मिक स्थल और मजार चिह्नित किए गए। इनमें 24 को सील कर दिया गया। इसके अलावा वन विभाग चार व पीडब्ल्यूडी दो पर कार्रवाई करेगा। पीलीभीत में सरकारी जमीन पर बनी एक मस्जिद को अतिक्रमण पर नोटिस दिया गया है। लखीमपुर खीरी में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा के नेतृत्व में तीन अतिक्रमण ढहाए गए। एक मजार पर अतिक्रमण मिलने पर नोटिस दी गई। एक ईदगाह को सील कर दिया गया। बहराइच में अब तक 158 अतिक्रमण से कब्जा हटाया जा चुका है। रविवार को एक ईदगाह से अतिक्रमण हटाया गया। 10 मदरसों को सील भी कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।