St George High School Triumphs Over Mothers Valley Public School in Cricket Tournament सेंट जॉर्ज हाई स्कूल की लगातार दूसरी बड़ी जीत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSt George High School Triumphs Over Mothers Valley Public School in Cricket Tournament

सेंट जॉर्ज हाई स्कूल की लगातार दूसरी बड़ी जीत

मोतिहारी में चल रहे स्व. संजय सिंह और स्व. शौकत अली मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट जॉर्ज हाई स्कूल ने मदर्स वैली पब्लिक स्कूल को 8 विकेट से हराया। मदर्स वैली ने 126 रन बनाए, जबकि सेंट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 4 May 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
सेंट जॉर्ज हाई स्कूल की लगातार दूसरी बड़ी जीत

मोतिहारी,नप्रि। स्थानीय नेहरू स्टेडियम मोतिहारी के ग्राउंड पर चल रहे स्व.संजय सिंह व स्व.शौकत अली मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में सेंट जॉर्ज हाई स्कूल ने मदर्स वैली पब्लिक स्कूल को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। टूर्नामेंट कमिटी के सचिव मो.आलम के हवाले से जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मदर्स वैली पब्लिक स्कूल ने बल्लेबाज प्रिंस के 40 रन व मधुरंजन के 27 रन के बदौलत 126/6(20) रन का स्कोर बनाया। सेंट जॉर्ज हाई स्कूल के गेंदबाज मैन ऑफ द मैच सौरभ ने 2 विकेट,अमन,करण व शिवम ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में सेंट जॉर्ज हाई स्कूल ने बल्लेबाज रितिक के 43 रन व अनमोल के 25 रन की बदौलत 127/2(13) स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मदर्स वैली पब्लिक स्कूल के गेंदबाज शिवम व प्रिंस ने 1-1 विकेट लिया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मंत्रा कैरियर संस्थान के सौजन्य से दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका इब्राहीम लोधी व शत्रुधन कुमार ने निभाया वही स्कोरर की भूमिका शिवम व अशफाक ने निभाया। मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के मुख्य संरक्षक केबीसी विजेता सुशील कुमार,अध्यक्ष डॉ.अमित,उपाध्यक्ष महफूज अरमान खान,संयुक्त सचिव अयाज अहमद,मो.तैयब,कन्वेनर अंकुर व सचिन सहित अन्य वरष्ठि खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।